ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नकुल दुबे बोले, चुनाव हारने के डर से भाजपा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही

कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 7:27 PM IST

लखनऊः हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई ऐसा हथकंडा अपनाती है जो यह बताने के लिए काफी है कि वह चुनाव हार रही है. भाजपा के एक मंत्री निकाय चुनाव में हार की संभावना को देखते हुए हताश होकर अब कांग्रेस के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के 12 पार्षद उम्मीदवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जबकि यह पूरी तरह से झूठ है. कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी के सामने मुकाबला न करने की स्थिति में भाजपा झूठ फैलाकर लखनऊ की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसका जनता 4 मई को जवाब देगी. यह आरोप कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व लखनऊ के प्रभारी नकुल दुबे ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया.

नकुल दुबे ने कहा कि भाजपा जिन लोगों को सदस्यता दिलाने की बात कर रही है, जिसमें वार्ड संख्या- 44 से रेखा सिंह को बताया है वह कांग्रेस की उम्मीदवार ही नहीं हैं. उस वार्ड से कांग्रेस पार्टी से शीलू जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं वार्ड संख्या-52 से सुरेन्द्र पाल कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां से मोहम्मद सलीम तोप उम्मीदवार हैं. इसी तरह से वार्ड संख्या-55 से अशोक सोनकर पार्टी के उम्मीदवार नहीं है, बल्कि वासिफ उल्लाह कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी हैं.

वार्ड संख्या- 84 से सगीर, वार्ड संख्या- 97 से मोहम्मद आरिफ व वार्ड संख्या-27 से रहमतुल निशा को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या- 20 से अंकित राजपूत को पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. वार्ड संख्या-31 से आशा लोधी पार्टी की उम्मीदवार हैं. इसी तरह वार्ड संख्या-40 से रिंकी मिश्रा का जिक्र है जबकि वहां से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनवरी खातून हैं.

नकुल दुबे ने बताया कि वार्ड संख्या- 75 से प्रदीप गुप्ता, वार्ड संख्या-9 से सोनू रावत, वार्ड संख्या- 7 से रीमा वाल्मीकि, वार्ड संख्या- 32 से अर्चना श्रीवास्तव भाजपा ने कांग्रेस का उम्मीदवार बताया है जबकि वास्तव में यह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार देख बौखलाई हुई है और झूठ के सहारे सत्ता पाना चाहती है, जो जनता कभी संभव नहीं होनी देगी. वार्ता में फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार रंजीत वेदी, अदाकारा वैष्णवी मैकडोनल्ड, अरुण बख्शी, जिमी मोसेस ने मेयर पद की प्रत्याशी संगीता जायसवाल एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया.


क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हूं
कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने कहा कि मैंने लखनऊ को बहुत करीब से देखा है. समाजसेवा के दौरान मैंने लखनऊ के हर गली मोहल्लों के समस्याओं को जाना है. उन्होंने कहा कि दावे से कह सकती हूं कि नफरत हारेगी और मोहब्बत जीतेगी. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि लखनऊ शहर में साफ सुथरी सड़के, नालियां और गलियां दिखाई देंगी तथा प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सौन्दरीकरण, पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन कराने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर गरीब, बेसहारा को इन्दिरा कैंटीन के माध्यम से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. संचारी रोग के रोकथाम के लिए समय-समय पर दवाओं एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव, नालियों में जलभराव न हो, सड़कें साफ-सुथरी रहें इसलिए जल निकासी का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

लखनऊः हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई ऐसा हथकंडा अपनाती है जो यह बताने के लिए काफी है कि वह चुनाव हार रही है. भाजपा के एक मंत्री निकाय चुनाव में हार की संभावना को देखते हुए हताश होकर अब कांग्रेस के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के 12 पार्षद उम्मीदवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है जबकि यह पूरी तरह से झूठ है. कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी के सामने मुकाबला न करने की स्थिति में भाजपा झूठ फैलाकर लखनऊ की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसका जनता 4 मई को जवाब देगी. यह आरोप कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व लखनऊ के प्रभारी नकुल दुबे ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया.

नकुल दुबे ने कहा कि भाजपा जिन लोगों को सदस्यता दिलाने की बात कर रही है, जिसमें वार्ड संख्या- 44 से रेखा सिंह को बताया है वह कांग्रेस की उम्मीदवार ही नहीं हैं. उस वार्ड से कांग्रेस पार्टी से शीलू जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं वार्ड संख्या-52 से सुरेन्द्र पाल कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां से मोहम्मद सलीम तोप उम्मीदवार हैं. इसी तरह से वार्ड संख्या-55 से अशोक सोनकर पार्टी के उम्मीदवार नहीं है, बल्कि वासिफ उल्लाह कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी हैं.

वार्ड संख्या- 84 से सगीर, वार्ड संख्या- 97 से मोहम्मद आरिफ व वार्ड संख्या-27 से रहमतुल निशा को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या- 20 से अंकित राजपूत को पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. वार्ड संख्या-31 से आशा लोधी पार्टी की उम्मीदवार हैं. इसी तरह वार्ड संख्या-40 से रिंकी मिश्रा का जिक्र है जबकि वहां से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनवरी खातून हैं.

नकुल दुबे ने बताया कि वार्ड संख्या- 75 से प्रदीप गुप्ता, वार्ड संख्या-9 से सोनू रावत, वार्ड संख्या- 7 से रीमा वाल्मीकि, वार्ड संख्या- 32 से अर्चना श्रीवास्तव भाजपा ने कांग्रेस का उम्मीदवार बताया है जबकि वास्तव में यह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार देख बौखलाई हुई है और झूठ के सहारे सत्ता पाना चाहती है, जो जनता कभी संभव नहीं होनी देगी. वार्ता में फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार रंजीत वेदी, अदाकारा वैष्णवी मैकडोनल्ड, अरुण बख्शी, जिमी मोसेस ने मेयर पद की प्रत्याशी संगीता जायसवाल एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया.


क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हूं
कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने कहा कि मैंने लखनऊ को बहुत करीब से देखा है. समाजसेवा के दौरान मैंने लखनऊ के हर गली मोहल्लों के समस्याओं को जाना है. उन्होंने कहा कि दावे से कह सकती हूं कि नफरत हारेगी और मोहब्बत जीतेगी. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि लखनऊ शहर में साफ सुथरी सड़के, नालियां और गलियां दिखाई देंगी तथा प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सौन्दरीकरण, पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन कराने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर गरीब, बेसहारा को इन्दिरा कैंटीन के माध्यम से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. संचारी रोग के रोकथाम के लिए समय-समय पर दवाओं एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव, नालियों में जलभराव न हो, सड़कें साफ-सुथरी रहें इसलिए जल निकासी का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.