लखनऊ: कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद है.
जुल्म और अन्याय के विरुद्ध लड़ती आई है कांग्रेस पार्टी
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 135 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. हमेशा से कांग्रेस पार्टी जुल्म और अन्याय के विरुद्ध लड़ती आई है. हमने गांधी जी के नेतृत्व में अहिंसा वादी तरीके से आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया. जिस तरह से देश के डीएनए में अहिंसा, करुणा और प्रेम है, वैसे ही कांग्रेस के डीएनए में भी है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की देशभर में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' रैली, लखनऊ मार्च में पहुंची प्रियंका
हर मुद्दे को प्रियंका गांधी प्रमुखता से रही उठा
वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए राजीव त्यागी ने कहा कि यह सरकार लोगों को मुख्य मुद्दे से हटाकर सांप्रदायिक दंगे करा कर उसमें उलझा देना चाहती है. सरकार की इन्हीं नीतियों के खिलाफ हम सत्याग्रह करेंगे. प्रियंका गांधी के विषय में बात करते हुए कहा कि हर मुद्दे को प्रियंका गांधी प्रमुखता से उठा रही है. चाहे वह डीएचएफएल का मामला हो किसानों का मामला हो या कोई अन्य.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव त्यागी ने कहा कि प्रियंका गांधी का प्रभाव उत्तर प्रदेश की राजनीति में दिखना शुरु हो गया है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ 'बज रहा है डंका, बहन प्रियंका, बहन प्रियंका'.