लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के लिए अपने ही संकट खड़े करने में लगे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A पर कांग्रेस हाईकमान ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया. जब अनुच्छेद 370 और 35A खत्म करने का बिल पास हुआ तो भाजपा के साथ ही कांग्रेसी नेता भी बधाई देने वालों में सोशल मीडिया पर किसी से पीछे नहीं रहे. तमाम कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के इस कदम की तारीफ की.
-
#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019
उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर व्यक्तिगत तौर पर इस फैसले का स्वागत किया है. ऐसे में कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं बनती है. हम स्वतंत्र हैं व्यक्तिगत बयान देने के लिए. अगर कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है तो यह उनका निजी फैसला है. हालांकि कैमरे पर कोई भी कांग्रेसी नेता या प्रवक्ता इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.
-
370 और 35 A के “पक्ष” में खड़े नेताओं को देश की “भावना” को समझते हुए, सरकार के साथ खड़ा होना चाहिये, क्यूँ कि देश “सियासत” और “पार्टी”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दोनों से बड़ा है.
">370 और 35 A के “पक्ष” में खड़े नेताओं को देश की “भावना” को समझते हुए, सरकार के साथ खड़ा होना चाहिये, क्यूँ कि देश “सियासत” और “पार्टी”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 5, 2019
दोनों से बड़ा है.370 और 35 A के “पक्ष” में खड़े नेताओं को देश की “भावना” को समझते हुए, सरकार के साथ खड़ा होना चाहिये, क्यूँ कि देश “सियासत” और “पार्टी”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 5, 2019
दोनों से बड़ा है.
पढ़ें:- लखनऊ: जम्मू कश्मीर पर फैसले का मायावती ने खुलकर किया स्वागत
अनुच्छेद 370 के फैसले को लेकर दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेताओं के सरकार के साथ खड़े होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी इस अनुच्छेद को हटाए जाने का विरोध कर रही है तो फिर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों को सरकार को बधाई नहीं देनी चाहिए. यह सही नहीं है. इस अनुच्छेद के चलते दो खेमों में बंटी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुश हैं, तो कई नाखुश.