ETV Bharat / state

प्रदेश में कड़ाके की ठंड, आज और कल होगी बारिश

साल के पहले दिन बुधवार को खिली धूप शीतलहर के प्रकोप से राहत नहीं दे सकी. कुछ स्थानों पर पारे में मामूली उछाल दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:13 AM IST

कड़ाके की ठंड
कड़ाके की ठंड

लखनऊः उत्तराखंड के पहाड़ों से होकर आ रही उत्तरी पश्चिमी सर्द हवाओं ने उत्तर प्रदेश के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बीती रात प्रदेश की सबसे सर्द रात रही. उत्तर प्रदेश में लगातार पड़ रही तेज ठंड के बीच नववर्ष के पहले दिन राजधानी लखनऊ में सुबह धूप निकली. इससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन करीब दो-तीन घंटे बाद ही एक बार फिर पूरे शहर को घने बादलों ने घेर लिया.

आज कैसा रहेगा मौसम

अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 18 10
कानपुर 18 10
गोरखपुर 21 12
उन्नाव 18 10
वाराणसी 20 11
आगरा 19 9

गुरुवार की शाम को बारिश होने की संभावना जताई गई है. कानपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान कुछ बढ़कर 3.2 डिग्री पर पहुंच गया. प्रयागराज में रिमझिम फुहार के बाद कुछ देर के लिए धूप निकली. बुधवार को न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते प्रदेश में पहली जनवरी से बादलों का डेरा पड़ना शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी अंचलों में बारिश हो सकती है. 2 और 3 जनवरी को लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं.

मौसम खराब होने के कारण साल के पहले ही दिन वाराणसी से कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस को अचानक लखनऊ में निरस्त कर दिया गया. इस कारण इस ट्रेन के यात्री दूसरी ट्रेनों से कानपुर रवाना हुए. इसी तरह सुबह 7:40 बजे आने वाला दिल्ली लखनऊ इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-634 भी एक घंटा, एयर इंडिया का एआइ-431 समय से 46 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-943 करीब 1:49 घंटे और दम्माम से दोपहर 2:05 बजे आने वाला विमान एक्सवाइ -898 यहां 4:10 घंटे की देरी से आया.

लखनऊः उत्तराखंड के पहाड़ों से होकर आ रही उत्तरी पश्चिमी सर्द हवाओं ने उत्तर प्रदेश के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बीती रात प्रदेश की सबसे सर्द रात रही. उत्तर प्रदेश में लगातार पड़ रही तेज ठंड के बीच नववर्ष के पहले दिन राजधानी लखनऊ में सुबह धूप निकली. इससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन करीब दो-तीन घंटे बाद ही एक बार फिर पूरे शहर को घने बादलों ने घेर लिया.

आज कैसा रहेगा मौसम

अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 18 10
कानपुर 18 10
गोरखपुर 21 12
उन्नाव 18 10
वाराणसी 20 11
आगरा 19 9

गुरुवार की शाम को बारिश होने की संभावना जताई गई है. कानपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान कुछ बढ़कर 3.2 डिग्री पर पहुंच गया. प्रयागराज में रिमझिम फुहार के बाद कुछ देर के लिए धूप निकली. बुधवार को न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते प्रदेश में पहली जनवरी से बादलों का डेरा पड़ना शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी अंचलों में बारिश हो सकती है. 2 और 3 जनवरी को लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं.

मौसम खराब होने के कारण साल के पहले ही दिन वाराणसी से कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस को अचानक लखनऊ में निरस्त कर दिया गया. इस कारण इस ट्रेन के यात्री दूसरी ट्रेनों से कानपुर रवाना हुए. इसी तरह सुबह 7:40 बजे आने वाला दिल्ली लखनऊ इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-634 भी एक घंटा, एयर इंडिया का एआइ-431 समय से 46 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-943 करीब 1:49 घंटे और दम्माम से दोपहर 2:05 बजे आने वाला विमान एक्सवाइ -898 यहां 4:10 घंटे की देरी से आया.

Intro:Body:

weather in uttar pradesh


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.