लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ठंडक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. घने कोहरे के साथ कोल्ड डे कंडीशन जारी है, वहीं कुछ इलाकों में शीतलहर भी चल रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा. उत्तर प्रदेश की ठंड अब पहाड़ों शरीके हो गई है. दिन व रात का तापमान सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. घने कोहरे ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ने वाली कई उड़ानें कोहरे के कारण निरस्त हो रही हैं, इसके साथ ही ट्रेन और बसों का सफर भी मुश्किल हो रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन तथा घने कोहरे का अलर्ट (fog alert issued in UP) जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से 10 जनवरी के बाद तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही फिर से ठंडक बढ़ेगी.
मौसम विज्ञान विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत तथा इसके आस-पास के इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
यलो अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग ने फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल तथा आस पास के इलाकों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया है.
औरेंज अलर्ट : कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं तथा आसपास के इलाकों में ज्यादा घने कोहरे का औरेंज अलर्ट जारी किया है.
घने कोहरे का यलो अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया तथा आसपास के इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर की चेतावनी : मौसम विज्ञान विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, इटावा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, झांसी, तथा आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे, घना कोहरा तथा शीतलहर जारी रहेगी. 48 घंटे तक मौसम की स्थिति में विशेष बदलाव नहीं हुआ. आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : प्रदेश में एक भी नहीं मिले कोविड मरीज, बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान आज से