लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. सुबह करीब 9 बजे से शुरू होकर रात साढ़े आठ बजे सीएम का दौरा खत्म होगा. इस दौरान वे अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले में कोविड की स्थिति और उसपर रोकथाम के प्रबंध पर बैठक करेंगे.
डेढ़ घंटा AMU में सीएम करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज सभागार में बैठक रखी गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कुलपति डॉ. तारिक मंसूर, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और डीन शामिल रहेंगे. एएमयू सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ अपर निदेशक, चिकित्सा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी बैठक में प्रतिभाग करेंगे.
एएमयू और मेडिकल कॉलेज की रखी जाएगी समस्या
एएमयू जनसंपर्क विभाग के मेंबर इंचार्ज साफे किदवई ने बताया कि एएमयू में कोरोना वायरस के चलते जिन प्रोफेसरों की मौत हुई है, उनके परिजनों से मुख्यमंत्री बात करेंगे. मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से भी लोगों से बातचीत करेंगे. साफे किदवई ने बताया कि एक दिन पहले सीएम ने कुलपति तारिक मंसूर से बात की थी. मुख्यमंत्री ने प्रोफसरों की मौत पर दुख जताया था. मुख्यमंत्री ने जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की स्थिति और उनके उपचार के बारे में भी जाना था. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज में आने वाली समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-बुलंदशहर में अब बीबकॉल बनाएगी कोवैक्सीन, हर माह तैयार करेगी डेढ़ करोड़ डोज
सीएम योगी दौरा मिनट टू मिनट
- सुबह 9:15 बजे लखनऊ से होंगे रवाना.
- सुबह 10:20 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी.
- सुबह 10:50 बजे एएमयू हेलीपैड अलीगढ़ पहुंचेंगे सीएम योगी.
- सुबह 11 बजे अलीगढ़ में कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण.
- सुबह 11:20 बजे एएमयू सभागार में अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक.
- मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी, कप्तान, सीएमओ और संयुक्त निदेशक रहेंगे मौजूद.
- अलीगढ़ मंडल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी और कप्तान भी रहेंगे मौजूद.
- दोपहर 1:45 बजे अलीगढ़ से रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ.
- दोपहर 2:15 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा पहुंचेंगे.
- दोपहर 2:55 बजे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण.
- दोपहर 4:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ.
- शाम 5 बजे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर आगरा का निरीक्षण करेंगे.
- शाम 5:15 बजे आगरा के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ करेंगे बैठक.
- आगरा मंडल के अधिकारी भी बैठक में होंगे शामिल.
- शाम 7 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भी जाएंगे सीएम योगी.
- रात 8:25 बजे वापस लखनऊ पहुंचेंगे सीएम