लखनऊ: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नकारात्मकता थी, संकीर्णता थी, स्वार्थ था. साथ ही सीएम ने कहा, कि उनकी सरकार सभी तपके को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा, कि इस साल का बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित है.
विधानसभा में विपक्ष पर योगी का वार
सीएम योगी ने कहा कि इस साल का बजट सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इसके अलावा उनकी सरकार सभी जाति धर्म को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. सीएम योगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि- पंडित जी ने भी कहा था, कि आर्थिक परियोजनाओं की माप, ऊपर की सीढ़ी को देखकर नहीं, जबकि निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को देखकर बनानी चाहिए.
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही, 35 मिनट के लिए विधानसभा स्थगित हो गई थी. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने जातिगत जनगणना की मांग की. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा के अंतर्गत नहीं आता है. इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्षी दल सपा के सदस्य नारेबाजी करने लगे, जिसको देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामिक विवाह योजना, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था, महिलाओं पर अपराध को रोकने के लिए एंटी रोमियो का गठन किया. साथ ही महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर, प्रदेश में शौचालय बनाने का काम किया गया. जो महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है.
10 लाख 50 हजार दिव्यांग जनों को पेंशन का लाभ मिल रहा है. प्रदेश सरकार ने 300 रुपए को बढ़ाकर 500 किया. इसके अलावा उनकी सरकार ने 46 लाख 40 हजार लोगों को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दे रही है. पहले ये पेंशन 400 रुपए थी, जो उनकी सरकार ने 500 रुपया कर दिया.
सीएम ने विधानसभा में बोलते हुए आगे कहा, कि युवाओं को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया गया है. पिछली सरकारों ने समान भाव से युवाओं के बारे में नहीं सोचा. पिछली सरकारें जाति के आधार पर सरकारी नौकरियां देती थीं. लेकिन आज उनकी सरकार सभी जाति के युवाओं को समान भाव से देख रही है. प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार दी है, लेकिन अभी और युवाओं को नौकरी देनी है. साथ ही सीएम ने कहा, कि युवाओं को नौकरी देने के लिए उनकी सरकार ने जगह-जगह जॉब फेस्टिवल का आयोजन किया था, जिससे सैकड़ों युवाओं को लाभ मिला.