ETV Bharat / state

रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार है संकल्पबद्ध: सीएम योगी - employment in up

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:14 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसान आंदोलन के चलते नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है. इसके लिए प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कृषि विभाग सक्रियता से कार्य करे.

किसान आंदोलन के चलते सतर्कता बरतने का आदेश
वहीं किसान आंदोलन के चलते सीएम योगी ने सभी जनपदों के प्रशासन को किसानों से बातचीत करने को कहा साथ ही प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए. उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

जरूरतमंदों को कंबल करें वितरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड से बचाने के लिए सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में रैन बसेरों की व्यवस्था करायी गई है. इसलिए सभी जनपदों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. यदि कोई ऐसा दिखे तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सभी जनपदों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने किसान आंदोलन के चलते नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिये संकल्पबद्ध है. इसके लिए प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कृषि विभाग सक्रियता से कार्य करे.

किसान आंदोलन के चलते सतर्कता बरतने का आदेश
वहीं किसान आंदोलन के चलते सीएम योगी ने सभी जनपदों के प्रशासन को किसानों से बातचीत करने को कहा साथ ही प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए. उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

जरूरतमंदों को कंबल करें वितरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड से बचाने के लिए सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में रैन बसेरों की व्यवस्था करायी गई है. इसलिए सभी जनपदों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए. यदि कोई ऐसा दिखे तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.