ETV Bharat / state

UP में जल्द पूरी होगी 4 लाख सरकारी नौकरी: CM योगी - employment in up

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चार वर्षों में सबसे ज्यादा नौकरियां और रोजगार देने का रिकार्ड बनाने जा रही है. योगी सरकार में अभी तक साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो गया है. बुधवार को सीएम योगी ने 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. इसमें 516 महिला अभ्यर्थी थीं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:06 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार चार साल में चार लाख सरकारी नौकरी देने के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा है कि अगले कुछ महीने के भीतर ही प्रदेश में चार लाख नौकरियां पूरी हो जाएंगी. अभी तक साढ़े तीन लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो गया है.

3,209 नलकूप ऑपरेटरों में 516 महिला अभ्यर्थी
योगी सरकार अपने चार वर्षों में सबसे ज्यादा नौकरियां और रोजगार देने का रिकार्ड बनाने जा रही है. सरकारी नौकरी और रोजगार देने में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है. इसमें कुल 516 महिलाओं को नौकरी मिली है. नलकूप संचालक के लिए सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत पहली बार इस पद पर महिलाओं की भर्ती की है.

साफ सुथरी भर्ती पर सीएम योगी का है जोर
हर भर्ती प्रक्रिया के बाद सीएम योगी खुद अभ्यर्थियों से संवाद कर भर्ती प्रक्रिया की शुचिता परखते हैं. हर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से बात करके यह जानने की कोशिश की कि कहीं उन्हें घूस देने की जरूरत तो नहीं पड़ी. किसी प्रकार का कोई दबाव तो नहीं था. सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी शुचिता बरती जाए.

वहीं सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी कहते हैं कि अदालत ने भी यूपी की भर्ती प्रक्रिया की सराहना की है. पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट ने सरकार के तय मनकों पर ही पूरा करने के आदेश दिए, जिसके बाद सहायक अधयापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

क्रमांकइन विभागों में दी गई नौकरी भरे गए इतने पद
1पुलिस विभाग 1,37,253
2बेसिक शिक्षा1,21,000
3राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन 28,622
4यूपी लोक सेवा आयोग 26,103
5उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड16,708
6चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण 8,556
7माध्‍यमिक शिक्षा विभाग 1,400
8यूपीपीसीएल 6,446
9उच्‍च शिक्षा4,615
10चिकित्‍सा शिक्षा विभाग1,112
11सहकारिता विभाग 726
12नगर विकास 700
13वित्त विभाग614
14तकनीकी शिक्षा 365

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार चार साल में चार लाख सरकारी नौकरी देने के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा है कि अगले कुछ महीने के भीतर ही प्रदेश में चार लाख नौकरियां पूरी हो जाएंगी. अभी तक साढ़े तीन लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो गया है.

3,209 नलकूप ऑपरेटरों में 516 महिला अभ्यर्थी
योगी सरकार अपने चार वर्षों में सबसे ज्यादा नौकरियां और रोजगार देने का रिकार्ड बनाने जा रही है. सरकारी नौकरी और रोजगार देने में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में है. सीएम योगी ने बुधवार को 3,209 नलकूप ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है. इसमें कुल 516 महिलाओं को नौकरी मिली है. नलकूप संचालक के लिए सीएम योगी ने मिशन शक्ति के तहत पहली बार इस पद पर महिलाओं की भर्ती की है.

साफ सुथरी भर्ती पर सीएम योगी का है जोर
हर भर्ती प्रक्रिया के बाद सीएम योगी खुद अभ्यर्थियों से संवाद कर भर्ती प्रक्रिया की शुचिता परखते हैं. हर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से बात करके यह जानने की कोशिश की कि कहीं उन्हें घूस देने की जरूरत तो नहीं पड़ी. किसी प्रकार का कोई दबाव तो नहीं था. सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी शुचिता बरती जाए.

वहीं सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी कहते हैं कि अदालत ने भी यूपी की भर्ती प्रक्रिया की सराहना की है. पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट ने सरकार के तय मनकों पर ही पूरा करने के आदेश दिए, जिसके बाद सहायक अधयापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

क्रमांकइन विभागों में दी गई नौकरी भरे गए इतने पद
1पुलिस विभाग 1,37,253
2बेसिक शिक्षा1,21,000
3राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन 28,622
4यूपी लोक सेवा आयोग 26,103
5उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड16,708
6चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण 8,556
7माध्‍यमिक शिक्षा विभाग 1,400
8यूपीपीसीएल 6,446
9उच्‍च शिक्षा4,615
10चिकित्‍सा शिक्षा विभाग1,112
11सहकारिता विभाग 726
12नगर विकास 700
13वित्त विभाग614
14तकनीकी शिक्षा 365
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.