लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रयागराज (prayagraj) में आयोजित होने वाले माघ मेले 2022 (Magh Mela 2022) की सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों को इस संबंध में कई निर्देश भी दिए.
सीएम ने कहा कि माघ मेले की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए मेलाधिकारी तथा सुरक्षाधिकारी की शीघ्र तैनाती की जाए. सभी संबंधित विभाग मेले के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करें. इसके अलावा, सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में वहां पर फील्ड विजिट कर प्रगति से अवगत होते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
सीएम ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों व साधु-संतों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था की जाए. स्वच्छता, सैनेटाइजेशन का प्रबंध हो.
माघ मेले में कोविड वैक्सीनेशन सेण्टर, कोविड टेस्टिंग सेण्टर, कोविड जांच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड के दृष्टिगत जागरूकता निरन्तर बनाए रखने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था किए जाने की बात कही.
सीएम ने कहा कि पैंटून पुल, चेकर्ड प्लेट मार्ग, साइनेज कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट, ड्रेनेज, वॉटर पाइपलाइन, सबस्टेशन का निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य तेजी से करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए. मेले में अस्पताल, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छाग्रही की तैनाती भी हो. साफ पीने के पानी का इंतजाम भी किया जाए.
सीएम ने कहा कि गंगाजी का निर्मल और अविरल प्रवाह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. इसमें गिरने वाले सीवर, औद्योगिक कचरे तथा नालों को टैप किए जाने के निर्देश दिए. आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी और प्रदूषण न रहे.
ये भी पढ़ेंः वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम...
बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप