लखनऊः लोकसभा आम चुनाव में यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां और लोगों में सरकार के प्रति भरोसे ने प्रदेश में 51 प्रतिशत तक वोट पाने में कामयाब रहे.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति को खारिज कर विकासवाद की राजनीति को चुना है.
- सीएम ने कहा कि आम जन का सहयोग सकारात्मक रूप से भारतीय जनता पार्टी को मिला. सीएम ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान ही अनुमान हो गया था कि बीजेपी को भारी मतों से जीत हासिल होगी.
- उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कहीं कोई मामला सामने नहीं आया और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.
- प्रदेश के अंदर जातीय समीकरण को प्रदेश की जनता ने एक सिरे खारिज करते हुए विकासवाद और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता ने समर्थन दिया है.
- उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में अपना योगदान दिया है.