ETV Bharat / state

चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम ने किया माल्यार्पण, किसानों को किया सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने कई प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर बांटे. इसके अलावा प्रदेश के कई किसानों को पुरस्कृत भी किया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:23 PM IST

लखनऊ: सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी को उनकी 118वीं जयंती पर किसान हितों के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद करते हुए भारत माता के महान सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस मौके पर आयोजित किसान सम्मान समारोह में सीएम योगी 11 प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर बांटे. इसके अलावा प्रदेश के 18 पुरुष एवं नौ महिला किसानों को पुरस्कृत किया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
किसानों के हित के लिए काम कर रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अपने प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उत्तर प्रदेश, देश के आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है. हमारे पास देश की आबादी का लगभग 16.5 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश हमारे किसान भाइयों की मेहनत और पुरुषार्थ से देश के अंदर का खाद्यान्न उपलब्ध कराने में 21 से 22% का योगदान देता है. यह बगैर परिश्रम और पुरुषार्थ के संभव नहीं है. इसमें सर्वाधिक उन किसानों की भूमिका होती है, जो नई तकनीक का उपयोग करते हुए लागत कम करके उत्पादन अधिक करते हैं. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से और मंडी समिति की ओर से किसानों के हित में नए कार्य किये हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
आज सरकार दे रही ट्रैक्टर
सीएम योगी ने कहा कि कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी. आज सरकार किसान को निशुल्क ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है. आज कृषि क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हो रहा है. मुझे याद है कि 2017 में जब प्रदेश के अंदर सरकार बनी केंद्र सरकार 20 कृषि विज्ञान केंद्र देना चाहती थी, लेकिन पूर्वर्ती सरकारों ने लिया ही नहीं. हमारी सरकार ने सभी 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को लिया, वह आज काम कर रहे हैं.
सीएम योगी ने किसानों को दिए निशुल्क ट्रैक्टर.
सीएम योगी ने किसानों को दिए निशुल्क ट्रैक्टर.
89 कृषि विज्ञान केंद्र कर रहे काम
कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि विश्वविद्यालयों से जोड़ने का काम किया गया है. दुनिया में कोई भी कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक आती है, प्रदेश में भी उस पर शोध कर रहे हैं, काम किया जाएगा. 89 कृषि विज्ञान केंद्र नई परिकल्पना के साथ काम कर रहे हैं. वह किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. चार कृषि विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं.
ट्रैक्टरों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी.
ट्रैक्टरों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी.
आजादी से अब तक मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं
केंद्र सरकार पहले दिन से ही किसानों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. देश की प्रगति खेतों खलिहानों से होकर गुजरती है. किसानों को एमएसपी मिले, यह मोदी की सोच है. बिचौलियों से छुटकारा दिलाने के लिए काम किया. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. साल में 54 हजार करोड़ रुपये दिए जाते हैं. आगामी 25 दिसम्बर को 18 हजार करोड़ रुपये पीएम मोदी किसान के खाते में भेजेंगे. किसान खाद, बीज व अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कोविड के दौरान भी हमने 119 चीनी मिलें चलें. एक लाख 12 हजार करोड़ गन्ना किसानों का भुगतान किया गया. बंद चीनी मिलें हम चला रहे हैं. पिछली सरकारें मिलें बंद कर रही थी.
कृषि कानून पर सीएम योगी का विपक्ष पर भी हमला
सीएम योगी ने कहा कि किसान पर जो लोग राजनीति करते हैं, वे जब जब सत्ता में आये तब कृषि क्षेत्र से किनारा कर लिया. किसानों की प्रगति को लेकर ही मोदी सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई, जिन लोगों को किसानों की प्रगति अच्छी नहीं लग रही है, वे किसानों को भड़का रहे हैं. बार-बार बताया जा रहा है की मंडियां समाप्त नहीं की जाएंगी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है. दुष्प्रचार कर रहे हैं. आजादी के बाद अगर किसी सरकार ने इतनी सारी योजनाएं किसानों के लिए शुरू की हैं, तो वह मोदी सरकार है. किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं. एपीएमसी एक्ट के तहत उसे किसी एक मंडी में अनाज बेचने के लिए बाध्य नहीं किया सकेगा. देश की किसी भी मंडी में बेच सकता है. किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पा सकेगा.
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, वंचितों के उत्थान हेतु सदैव प्रयत्नशील, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, महान जन नेता चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं किसान दिवस पर सभी किसान बंधुओं का सादर अभिनन्दन।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
किसानों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद के किसान देवेंद्र सिंह, झांसी से मंशा राम, एटा से मसूर फसल के लिए दीना नाथ, भदोही से देवी शंकर सिंह, धान की फसल रायबरेली के किसान दिनेश, बहराइच से टीकाराम, अमरोहा से सुमन, गेहूं के लिए उन्नाव से कमल किशोर, चने की फसल के लिए वंदना, मटर की फसल साधना, एटा से सुरजीत, अलीगढ़ से अमरनाथ, रायबरेली से सुशीला सिंह, राधे व्यास, अमरोहा से पप्पूराम, गेहूं की फसल के लिए ऊषा राय, मोतीलाल यादव, मटर की फसल के लिए अजय वीर सिंह, राजेश्वर, राजवीर, कनौज से चंद्रलता, झांसी से ऊषा, फरुखाबाद से सुधांशु गंगवार, देवरिया से वेदव्यास, गाजीपुर से रामकुमार राय समेत अन्य किसानों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री कृषक उपहार तहत 11 किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर वितरित किये गए. किसानों को सीएम योगी ने जितेंद्र, सोनेलाल और राजेंद्र समेत अन्य किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह महान किसान नेता थे. उन्होंने किसानों के हित को केंद्र में रखकर हमेशा राजनीति की. किसानों के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया. हमें उनके जीवन और किसानों के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. किसान के खुशहाल रहने से ही देश खुशहाल होगा. देश की तरक्की होगी. उनके साथ इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

लखनऊ: सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी को उनकी 118वीं जयंती पर किसान हितों के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद करते हुए भारत माता के महान सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस मौके पर आयोजित किसान सम्मान समारोह में सीएम योगी 11 प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर बांटे. इसके अलावा प्रदेश के 18 पुरुष एवं नौ महिला किसानों को पुरस्कृत किया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
किसानों के हित के लिए काम कर रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अपने प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उत्तर प्रदेश, देश के आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है. हमारे पास देश की आबादी का लगभग 16.5 प्रतिशत आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश हमारे किसान भाइयों की मेहनत और पुरुषार्थ से देश के अंदर का खाद्यान्न उपलब्ध कराने में 21 से 22% का योगदान देता है. यह बगैर परिश्रम और पुरुषार्थ के संभव नहीं है. इसमें सर्वाधिक उन किसानों की भूमिका होती है, जो नई तकनीक का उपयोग करते हुए लागत कम करके उत्पादन अधिक करते हैं. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से और मंडी समिति की ओर से किसानों के हित में नए कार्य किये हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी.
आज सरकार दे रही ट्रैक्टर
सीएम योगी ने कहा कि कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी. आज सरकार किसान को निशुल्क ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है. आज कृषि क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हो रहा है. मुझे याद है कि 2017 में जब प्रदेश के अंदर सरकार बनी केंद्र सरकार 20 कृषि विज्ञान केंद्र देना चाहती थी, लेकिन पूर्वर्ती सरकारों ने लिया ही नहीं. हमारी सरकार ने सभी 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को लिया, वह आज काम कर रहे हैं.
सीएम योगी ने किसानों को दिए निशुल्क ट्रैक्टर.
सीएम योगी ने किसानों को दिए निशुल्क ट्रैक्टर.
89 कृषि विज्ञान केंद्र कर रहे काम
कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि विश्वविद्यालयों से जोड़ने का काम किया गया है. दुनिया में कोई भी कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक आती है, प्रदेश में भी उस पर शोध कर रहे हैं, काम किया जाएगा. 89 कृषि विज्ञान केंद्र नई परिकल्पना के साथ काम कर रहे हैं. वह किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. चार कृषि विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं.
ट्रैक्टरों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी.
ट्रैक्टरों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी.
आजादी से अब तक मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं
केंद्र सरकार पहले दिन से ही किसानों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. देश की प्रगति खेतों खलिहानों से होकर गुजरती है. किसानों को एमएसपी मिले, यह मोदी की सोच है. बिचौलियों से छुटकारा दिलाने के लिए काम किया. किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. साल में 54 हजार करोड़ रुपये दिए जाते हैं. आगामी 25 दिसम्बर को 18 हजार करोड़ रुपये पीएम मोदी किसान के खाते में भेजेंगे. किसान खाद, बीज व अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कोविड के दौरान भी हमने 119 चीनी मिलें चलें. एक लाख 12 हजार करोड़ गन्ना किसानों का भुगतान किया गया. बंद चीनी मिलें हम चला रहे हैं. पिछली सरकारें मिलें बंद कर रही थी.
कृषि कानून पर सीएम योगी का विपक्ष पर भी हमला
सीएम योगी ने कहा कि किसान पर जो लोग राजनीति करते हैं, वे जब जब सत्ता में आये तब कृषि क्षेत्र से किनारा कर लिया. किसानों की प्रगति को लेकर ही मोदी सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई, जिन लोगों को किसानों की प्रगति अच्छी नहीं लग रही है, वे किसानों को भड़का रहे हैं. बार-बार बताया जा रहा है की मंडियां समाप्त नहीं की जाएंगी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है. दुष्प्रचार कर रहे हैं. आजादी के बाद अगर किसी सरकार ने इतनी सारी योजनाएं किसानों के लिए शुरू की हैं, तो वह मोदी सरकार है. किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं. एपीएमसी एक्ट के तहत उसे किसी एक मंडी में अनाज बेचने के लिए बाध्य नहीं किया सकेगा. देश की किसी भी मंडी में बेच सकता है. किसान अपनी फसल का उचित मूल्य पा सकेगा.
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, वंचितों के उत्थान हेतु सदैव प्रयत्नशील, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, महान जन नेता चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं किसान दिवस पर सभी किसान बंधुओं का सादर अभिनन्दन।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
किसानों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद के किसान देवेंद्र सिंह, झांसी से मंशा राम, एटा से मसूर फसल के लिए दीना नाथ, भदोही से देवी शंकर सिंह, धान की फसल रायबरेली के किसान दिनेश, बहराइच से टीकाराम, अमरोहा से सुमन, गेहूं के लिए उन्नाव से कमल किशोर, चने की फसल के लिए वंदना, मटर की फसल साधना, एटा से सुरजीत, अलीगढ़ से अमरनाथ, रायबरेली से सुशीला सिंह, राधे व्यास, अमरोहा से पप्पूराम, गेहूं की फसल के लिए ऊषा राय, मोतीलाल यादव, मटर की फसल के लिए अजय वीर सिंह, राजेश्वर, राजवीर, कनौज से चंद्रलता, झांसी से ऊषा, फरुखाबाद से सुधांशु गंगवार, देवरिया से वेदव्यास, गाजीपुर से रामकुमार राय समेत अन्य किसानों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री कृषक उपहार तहत 11 किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर वितरित किये गए. किसानों को सीएम योगी ने जितेंद्र, सोनेलाल और राजेंद्र समेत अन्य किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया माल्यार्पण
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह महान किसान नेता थे. उन्होंने किसानों के हित को केंद्र में रखकर हमेशा राजनीति की. किसानों के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया. हमें उनके जीवन और किसानों के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. किसान के खुशहाल रहने से ही देश खुशहाल होगा. देश की तरक्की होगी. उनके साथ इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.