लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई रणनीति तैयार की है. नई रणनीति के तहत सीएम योगी ने टीम-11 का पुनर्गठन कर नए सिरे से टीम-9 बनाई है. यह टीम कोरोना संक्रमण से बचाव, संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर प्रदेश की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में योगदान का किया आह्वान
तेजी से मदद के लिए बनाई टीम-9
इस टीम को सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आम लोगों को कहीं कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. जिम्मेदार अधिकारी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लोगों तक मदद पहुंचाएं. पीड़ित लोगों को ये महसूस कराएं कि उनके लोग ही शासन में बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
मंत्री के नेतृत्व में भी अफसरों की टीम
टीम-9 में चिकित्सा शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भी अफसरों की कमेटी बनाई गई है. आम लोगों को तत्काल भर्ती कराने, उनको जरूरी दवाएं मुहैया कराने, अस्पतालों को ऑक्सीजन दिलाने, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता कराने के लिए सीएम योगी ने पूरी ताकत झोंक दी है. खास बात ये भी है कि टीम-9 के अलग-अलग सदस्यों को जवाबदेह बनाया गया है.