ETV Bharat / state

उपचुनाव 2020: सीएम योगी ने बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं से किया संवाद, बताया जीत का मंत्र - बुलंदशहर में उपचुनाव

आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें जीत का मंत्र बताया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

cm yogi interacted with bjp workers of bulandshahr
सीएम योगी ने बुलन्दशहर के कार्यकर्ताओं से किया संवाद.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:14 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब फिर से कैराना और कांधला नहीं बनने देंगे. अब वहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे भी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर क्या हुआ था? किसकी वजह से हुआ था? सबको पता है. ऐसे ही लोग अपनी नापाक हरकतों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर सांप्रदायिकता और जातीयता की आग में झोंकना चाहते हैं. इनके रग-रग में दंगा बसा है. इनके मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने देंगे. एक-एक कर सबकी पहचान हो रही है. कार्रवाई भी होगी.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बूथ, मंडल और सेक्टर के पदाधिकारियों से संवाद किया.

'हमने दूर की किसानों की समस्याएं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के असली मसीहा चौधरी चरण सिंह थे. बाकी लोगों के लिए किसान सिर्फ वोट बैंक रहे हैं. अगर किसानों की इतनी ही फिक्र रहती तो 30 साल से बंद रमाला चीनी मिल चलवा देते. मोइनीद्दीनपुर चीन मिल को अपग्रेड कर उसकी क्षमता बढ़वा देते. यह काम भाजपा ने किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना बेल्ट की किसानों की समस्याएं बेहतर तरीके से समझने के लिए उसी क्षेत्र के विधायक को विभाग का मंत्री बनाया. नतीजतन साढ़े तीन साल में एक लाख छह हजार करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को हुआ.

'बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का किया विकास'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका भरोसा' हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं, संकल्प है. केंद्र और प्रदेश सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनके पाने की एक मात्र शर्त पात्रता ही रही है. हमने पूरी पारदर्शिता से बिना भेदभाव के इनका लाभ सबको दिया. पहले की सरकारों में इसके लिए जाति, धर्म, मजहब और क्षेत्र होता था. हर व्यक्ति जो शांति और विकास चाहता है, वह भाजपा को भी चाहता है. आप उस तक पहुंचेंगे तो वह आपको छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं.

'बुलंदशहर को मिलेगा एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट का लाभ'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह सिरोही बुलंदशहर को विकास की बुलंदी पर ले जाना चाहते थे. वे पार्टी, संगठन और क्षेत्र के लिए समर्पित थे. उनके सपनों को पूरा करना हम सबका फर्ज है. कर भी रहे हैं. सबसे बड़ा लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे बुलंदशहर से होकर गुजरेगा. एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशन जेवर एयरपोर्ट आपके करीब में बन रहा है. ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. इन सबका लाभ बुलंदशहर को भी मिलेगा.

'विकास देखकर विपक्षियों की नींद उड़ गई'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा और नेतृत्व बेमिसाल है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार में जिस तरह का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उससे विपक्ष की रातों की नींद उड़ गई है. विपक्षी दल दिन भर देश में अराजकता व झूठ के सहारे भ्रम फैलाने की कोशिशों में लगे रहते हैं, लेकिन जनता को ऐसे दलों की सच्चाई पता है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जंगलराज, योगी सरकार नाकाम: कीर्ति आजाद

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' का मंत्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से बूथ स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती का ही परिणाम रहा कि हमने लोकसभा के चुनावों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' के मंत्र पर चुनावी तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ पार्टी की विजय का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतर जाएं. वर्चुअल कार्यक्रम में सरकार के मंत्री सुरेश राणा, अशोक कटारिया, कपिलदेव अग्रवाल, सांसद डाॅ. भोला सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया के अलावा मंडल, सेक्टर और बूथों के पदाधिकारी मौजूद ऱहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब फिर से कैराना और कांधला नहीं बनने देंगे. अब वहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे भी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर क्या हुआ था? किसकी वजह से हुआ था? सबको पता है. ऐसे ही लोग अपनी नापाक हरकतों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर सांप्रदायिकता और जातीयता की आग में झोंकना चाहते हैं. इनके रग-रग में दंगा बसा है. इनके मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने देंगे. एक-एक कर सबकी पहचान हो रही है. कार्रवाई भी होगी.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बूथ, मंडल और सेक्टर के पदाधिकारियों से संवाद किया.

'हमने दूर की किसानों की समस्याएं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के असली मसीहा चौधरी चरण सिंह थे. बाकी लोगों के लिए किसान सिर्फ वोट बैंक रहे हैं. अगर किसानों की इतनी ही फिक्र रहती तो 30 साल से बंद रमाला चीनी मिल चलवा देते. मोइनीद्दीनपुर चीन मिल को अपग्रेड कर उसकी क्षमता बढ़वा देते. यह काम भाजपा ने किया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना बेल्ट की किसानों की समस्याएं बेहतर तरीके से समझने के लिए उसी क्षेत्र के विधायक को विभाग का मंत्री बनाया. नतीजतन साढ़े तीन साल में एक लाख छह हजार करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को हुआ.

'बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों का किया विकास'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका भरोसा' हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं, संकल्प है. केंद्र और प्रदेश सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनके पाने की एक मात्र शर्त पात्रता ही रही है. हमने पूरी पारदर्शिता से बिना भेदभाव के इनका लाभ सबको दिया. पहले की सरकारों में इसके लिए जाति, धर्म, मजहब और क्षेत्र होता था. हर व्यक्ति जो शांति और विकास चाहता है, वह भाजपा को भी चाहता है. आप उस तक पहुंचेंगे तो वह आपको छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं.

'बुलंदशहर को मिलेगा एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट का लाभ'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह सिरोही बुलंदशहर को विकास की बुलंदी पर ले जाना चाहते थे. वे पार्टी, संगठन और क्षेत्र के लिए समर्पित थे. उनके सपनों को पूरा करना हम सबका फर्ज है. कर भी रहे हैं. सबसे बड़ा लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे बुलंदशहर से होकर गुजरेगा. एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशन जेवर एयरपोर्ट आपके करीब में बन रहा है. ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. इन सबका लाभ बुलंदशहर को भी मिलेगा.

'विकास देखकर विपक्षियों की नींद उड़ गई'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हमारी विचारधारा और नेतृत्व बेमिसाल है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार में जिस तरह का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उससे विपक्ष की रातों की नींद उड़ गई है. विपक्षी दल दिन भर देश में अराजकता व झूठ के सहारे भ्रम फैलाने की कोशिशों में लगे रहते हैं, लेकिन जनता को ऐसे दलों की सच्चाई पता है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जंगलराज, योगी सरकार नाकाम: कीर्ति आजाद

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' का मंत्र
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से बूथ स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती का ही परिणाम रहा कि हमने लोकसभा के चुनावों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' के मंत्र पर चुनावी तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ पार्टी की विजय का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतर जाएं. वर्चुअल कार्यक्रम में सरकार के मंत्री सुरेश राणा, अशोक कटारिया, कपिलदेव अग्रवाल, सांसद डाॅ. भोला सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया के अलावा मंडल, सेक्टर और बूथों के पदाधिकारी मौजूद ऱहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.