ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलाई जाएं औद्योगिक इकाइयां, लापरवाही पर हो कार्रवाई: सीएम योगी

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:12 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी गई हैं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

सीएम योगी की टीम 11 के साथ बैठक
सीएम योगी की टीम 11 के साथ बैठक

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में हुई टीम-11 के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी गई हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही यह भी देखा जाए कि इन इकाइयों में कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन अवश्य हो. लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाए, इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए.

होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की हो नियमित जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है. ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी यह इसी तरह कार्य करती रहे. उन्होंने होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिए, ताकि इनसे कोरोना संक्रमण फैलने न पाए. उन्होंने वाॅलेन्टियर्स की टीम गठित कर लोगों को कोरोना के विषय में जागरूक करने के साथ-साथ शेल्टर होम्स में नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के भी निर्देश दिए.

पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू हो लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए, किसी भी हाल में कहीं कोई भीड़ इकट्ठा न हो. पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि 30 जून 2020 तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न दी जाए. इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: आधी रात को हर तरफ जागती दिखी यूपी डायल 112 की टीम

शेल्टर होम्स की जियो टैगिंग कराने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को कम्युनिटी किचन की तरह ही शेल्टर होम्स की भी जियो टैगिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के नाम, पते के साथ ही मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए इन्हें आरोग्य सेतु एप से जोड़ा जाए. कोरोना मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में ही किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेनदेन के लिए रुपे कार्ड और अन्य माध्यम को बढ़ावा दिया जाए. सभी ग्रामीण सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) की तर्ज पर व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बैंकों में होेने वाली भीड़ को कम किया जा सके. साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए.

लॉकडाउन में श्रमिकों को रोजगार मिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लाॅकडाउन के कारण श्रमिकों को रोजगार मिलने में कोई असुविधा न हो. प्रदेश सरकार इसके प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है और स्थिति पर निगाह बनाए हुए है. मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बनाई गई कार्य योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी सहित टीम-11 के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में हुई टीम-11 के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिन औद्योगिक इकाइयों को चलाने की अनुमति दी गई हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही यह भी देखा जाए कि इन इकाइयों में कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन अवश्य हो. लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाए, इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए.

होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की हो नियमित जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है. ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में भी यह इसी तरह कार्य करती रहे. उन्होंने होम डिलीवरी में लगे व्यक्तियों की लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिए, ताकि इनसे कोरोना संक्रमण फैलने न पाए. उन्होंने वाॅलेन्टियर्स की टीम गठित कर लोगों को कोरोना के विषय में जागरूक करने के साथ-साथ शेल्टर होम्स में नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के भी निर्देश दिए.

पूरे प्रदेश में सख्ती से लागू हो लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए, किसी भी हाल में कहीं कोई भीड़ इकट्ठा न हो. पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि 30 जून 2020 तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न दी जाए. इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: आधी रात को हर तरफ जागती दिखी यूपी डायल 112 की टीम

शेल्टर होम्स की जियो टैगिंग कराने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव राजस्व को कम्युनिटी किचन की तरह ही शेल्टर होम्स की भी जियो टैगिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के नाम, पते के साथ ही मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए इन्हें आरोग्य सेतु एप से जोड़ा जाए. कोरोना मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में ही किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेनदेन के लिए रुपे कार्ड और अन्य माध्यम को बढ़ावा दिया जाए. सभी ग्रामीण सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) की तर्ज पर व्यवस्था बनाई जाए, जिससे बैंकों में होेने वाली भीड़ को कम किया जा सके. साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में सुनिश्चित की जाए.

लॉकडाउन में श्रमिकों को रोजगार मिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लाॅकडाउन के कारण श्रमिकों को रोजगार मिलने में कोई असुविधा न हो. प्रदेश सरकार इसके प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है और स्थिति पर निगाह बनाए हुए है. मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बनाई गई कार्य योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी सहित टीम-11 के सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.