लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले के बनियाठोर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैली में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाए.
बता दें, रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी, जिसमें परिचालक सहित दो बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:- प्रोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर संसद में 'संग्राम'