लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर आगे बढ़ते हुए पशुधन विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच के निर्देश दिए हैं. गृह विभाग की तरफ से सतर्कता विभाग को जांच कराए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
पशुधन विभाग में तैनात सचिव सत्येंद्र सिंह के खिलाफ कई गंभीर भ्रष्टाचार की शिकायतें थीं. आय से अधिक संपत्ति के भी मामले उनके खिलाफ चल रहे थे. कई जिलों में तैनाती के दौरान उनके ऊपर तमाम गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी से की गई शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है. सीएम योगी के निर्देश पर गृह विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह की तरफ से सतर्कता विभाग के डायरेक्टर को विजिलेंस जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
आईएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ तमाम तरह के गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिनमें उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति. साथ ही कई बैंक की डिटेल दी गई थी, जिनमें काफी मात्रा में धन एकत्रित करने और गलत तरीके से धन कमाने की जानकारी की गई थी. एडवोकेट एसके शर्मा ने भी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी से की थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई. विजिलेंस विभाग की तरफ से औपचारिक रूप से जांच शुरू की जाएगी और आईएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकेगा.