लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है. राज्य मंत्रियों की यह बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर चल रही है. बैठक में सभी राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है. सरकार के 3 साल पूरे होने को लेकर इस बैठक में चर्चा की जा सकती है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता से कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरूक रहने की अपील कर रहे हैं.