लखनऊ : फैजाबाद व सुलतानपुर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने को लेकर बनाए गए, 12 किलोमीटर लंबे किसान पथ का उद्घाटन जल्द होने की उम्मीद है. यह किसान पथ बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है, इसके उद्घाटन को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा गया है. यह 12 किलोमीटर लंबा किसान पथ आउटर रिंग रोड का हिस्सा है. इसके शुरू होने से सुलतानपुर रोड व फैजाबाद रोड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी और लोगों को जाम से काफी निजात मिल सकेगी.
आउटर रिंग का हिस्सा है किसान पथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट आउटर रिंग रोड के अंतर्गत किसान पथ का निर्माण पूरा कराया गया है. आउटर रिंग रोड राजधानी लखनऊ के चारों तरफ के मुख्य मार्गों को जोड़ते हुए बनाया जाएगा. यह करीब 104 किलोमीटर लंबा निर्माणाधीन है. सुलतानपुर रोड व फैजाबाद रोड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर इंदिरा नहर के दोनों किनारे किसान पथ का निर्माण कराया गया है. इसके शुरू होने से फैजाबाद रोड से सुलतानपुर रोड और सुल्तानपुर रोड से हल्के व भारी वाहन कुर्सी रोड से कनेक्ट हो सकेंगे.
जल्द उद्घाटन कराने की तैयारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश का कहना है कि जल्द ही इसके उद्घाटन कराए जाने की तैयारी की जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसके उद्घाटन को लेकर समय मांगा गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि आउटर रिंग रोड के 12 किलोमीटर लंबे हिस्से वाले किसान पथ का निर्माण पूरा हो चुका है. अब इसका उद्घाटन कराया जाना है.
कई जिलों में आवागमन से मिलेगी राहत
इसके शुरू होने से लोग फैजाबाद रोड सुलतानपुर रोड के बीच आ जा सकेंगे. इसके साथ ही इसके शुरू होने से लोग कुर्सी रोड में भी जुड़ सकेंगे. इसके अलावा फैजाबाद रोड से कुर्सी रोड का हिस्सा जो करीब आउटर रिंग रोड का 15 किलोमीटर है, वह भी किसान पथ के शुरू होने के साथ शुरू किया जाएगा. इसलिए किसान पथ का उद्घाटन करने के दौरान यह पूरा पैच 27 किलोमीटर आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. इससे बाहर से आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. फैजाबाद रोड व सुलतानपुर रोड के बीच किसान पथ के माध्यम से लोग सुल्तानपुर, रायबरेली, बनारस के लिए भी आ जा सकेंगे.
पारा में एलडीए बनाएगा 12 मंजिला अपार्टमेंट
देवपुर योजना के अंतर्गत पारा में लखनऊ विकास प्राधिकरण 12 मंजिला ईडब्ल्यूएस अपार्टमेंट बनाने का फैसला किया है. यह पारा के अंतर्गत आने वाले कबीर नगर में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट बनाए जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश का कहना है कि कबीर नगर देवपुर पारा में ही लोअर इनकम ग्रुप एलआईजी व एमआइजी फ्लैट बनाए जाएंगे. 22 जून 2021 तक इस 12 मंजिला अपार्टमेंट निर्माण को लेकर टेंडर मांगे गए हैं. इस 12 मंजिला के बनने वाले अपार्टमेंट पर करीब 110 करोड़ से अधिक रुपए का खर्च आएगा.
इसे भी पढ़े- UP में सपा की नींद उड़ाएंगे ओवैसी!
टेंडर प्रक्रिया शुरू, सचिव की मॉनिटरिंग में होंगे काम
इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता संजीव को दी गई है. वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार व मुख्य अभियंता इंदु प्रकाश सिंह की मॉनिटरिंग में होगा. इससे पहले भी देवपुर पारा के कबीर नगर में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए फ्लैट बनाए जाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी. लेकिन कंपनियों की तरफ से रूचि नहीं दिखाई गई थी, जिसके बाद एक बार फिर यह प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.