ETV Bharat / state

योगी ने उद्योगपतियों से कहा- हम देंगे सुरक्षा, यूपी में करें निवेश

सीएम योगी ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बुधवार को उद्यमियों से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर खासे गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों से चर्चा की और कहा कि वे उन्हें सुरक्षा और सम्मान का माहौल देंगे. यूपी में निवेश करने के लिये उद्योगपतियों का स्वागत है.

दिग्गजों से की मुलाकात.
एग्रो, ऑयल एंड गैस के एमडी प्रणव अडानी से की मुलाकात.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 8:24 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में देश के चुनिंदा उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है. हम आपको सुरक्षा और सम्मान का माहौल देंगे. आने वाले कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा.

सीएम योगी ने मुंबई के ट्राइडेंट होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से बातचीत में कहा कि हमारी आबादी हमारा संसाधन है और आपके लिए बाजार भी. टूरिज्म, चिकित्सा, 'एक जिला, एक उत्पाद' और एमएसएमई सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं.

एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
सीएम योगी ने उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया और प्रदेश में बड़े पैमाने पर किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जेवर (नोएडा) में एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रही है. पूर्वांचल, पूर्वांचल लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण जारी है. करीब 600 किमी लंबा मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जून 2021 से बनना शुरू हो जाएगा. इनके किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे. हर जिले में 'एक जिला, एक उत्पाद' के लिए क्लस्टर भी बनाएंगे. सीएम योगी ने उद्योगपतियों से कहा कि आप इसमें निवेश भी कर सकते हैं.

पीपीपी मॉडल पर बना सकते हैं मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 75 में से कई जिलों में अब भी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. इन जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बारे में भी विचार किया जा सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की जरूरत है. मसलन, गोरखपुर में नेपाल और बिहार, वाराणसी में भी बिहार से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. ऐसे में इन जगहों पर आप विशिष्ट अस्पताल बनाएं. सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी.

सीएम से इन दिग्गजों की हुई मुलाकात
इसमें टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. निरंजन हीरानंदानी, केकेआर इंडिया एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और सीईओ संजय नायर, सिमेंस इंडस्ट्री साफ्टवेयर लिमिटेड के वाइस प्रसिडेंट और एमडी सुप्रकाश चौधरी, एलएंडटी लिमिटेड के सीईओ और एमडी एसएन सुब्रमन्यन, कल्याणी ग्रुप के चेयरमैन बाबा कल्याणी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन जसपाल बिंद्रा, वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित नैय्यर, एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर विकास जैन और एसोसिएट डायरेक्टर वरुण कौशिक और नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. गोविंद रूजुलू चिंतला शामिल थे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में देश के चुनिंदा उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है. हम आपको सुरक्षा और सम्मान का माहौल देंगे. आने वाले कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा.

सीएम योगी ने मुंबई के ट्राइडेंट होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से बातचीत में कहा कि हमारी आबादी हमारा संसाधन है और आपके लिए बाजार भी. टूरिज्म, चिकित्सा, 'एक जिला, एक उत्पाद' और एमएसएमई सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं.

एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
सीएम योगी ने उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया और प्रदेश में बड़े पैमाने पर किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जेवर (नोएडा) में एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रही है. पूर्वांचल, पूर्वांचल लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण जारी है. करीब 600 किमी लंबा मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जून 2021 से बनना शुरू हो जाएगा. इनके किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे. हर जिले में 'एक जिला, एक उत्पाद' के लिए क्लस्टर भी बनाएंगे. सीएम योगी ने उद्योगपतियों से कहा कि आप इसमें निवेश भी कर सकते हैं.

पीपीपी मॉडल पर बना सकते हैं मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 75 में से कई जिलों में अब भी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. इन जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने के बारे में भी विचार किया जा सकता है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की जरूरत है. मसलन, गोरखपुर में नेपाल और बिहार, वाराणसी में भी बिहार से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. ऐसे में इन जगहों पर आप विशिष्ट अस्पताल बनाएं. सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी.

सीएम से इन दिग्गजों की हुई मुलाकात
इसमें टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. निरंजन हीरानंदानी, केकेआर इंडिया एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और सीईओ संजय नायर, सिमेंस इंडस्ट्री साफ्टवेयर लिमिटेड के वाइस प्रसिडेंट और एमडी सुप्रकाश चौधरी, एलएंडटी लिमिटेड के सीईओ और एमडी एसएन सुब्रमन्यन, कल्याणी ग्रुप के चेयरमैन बाबा कल्याणी, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन जसपाल बिंद्रा, वन 97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट अमित नैय्यर, एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर विकास जैन और एसोसिएट डायरेक्टर वरुण कौशिक और नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. गोविंद रूजुलू चिंतला शामिल थे.

Last Updated : Dec 2, 2020, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.