लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) की लोकप्रियता सोशल मीडिया (Social Media) पर दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है. आज स्वदेशी ऐप कू (Koo App) पर उनकी फालोअर की संख्या वन मिलियन से अधिक पहुंच गई है. योगी आदित्यनाथ का अकाउंट कू ऐप पर फरवरी 2021 में खुला था लेकिन 4 महीने में 10 लाख फॉलोअर्स हो गए. जिससे स्वदेशी ऐप पर सीएम योगी ने अपना जलवा कायम बना रखा है.
'कू' पर फरवरी में जुड़े थे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ का अकाउंट कू ऐप पर फरवरी 2021 में खुला था. उसके बाद लगातार उनके फॉलोवर्स लाखों की संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं. वहीं ट्विटर पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कई साल बाद आने के बावजूद भी फॉलोअर्स की संख्या में उसे काफी आगे निकल गए हैं.
ट्वीटर पर अखिलेश यादव से ज्यादा हैं फॉलोवर्स
वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर भी योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव से कई साल बाद आने के बाद भी फॉलोवर्स की संख्या में उनसे काफी आगे निकल गए हैं. अखिलेश यादव ट्विटर पर जुलाई 2009 में ही आ गए थे, जबकि योगी आदित्यनाथ सितंबर 2015 में ट्विटर पर आए. फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टि्वटर पर अखिलेश यादव से 47000 फॉलोअर्स आगे हैं. योगी सरकार ने 4 साल में ही अखिलेश यादव से काफी आगे निकल गए हैं.
इसे भी पढ़ें-धर्मांतरण को लेकर सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला, पूछा- साढ़े 4 साल तक क्या कर रहे थे सीएम
ट्विटर के साथ चल रहे विवाद और तमाम अन्य तरह की खींचतान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टि्वटर पर फरवरी में अपना अकाउंट कू पर बनाया था. उसके बाद से लगातार अब कू पर सक्रिय हैं और लाखों की संख्या में उनके फॉलोवर्स उनसे जुड़ रहे हैं.