लखनऊ: आईएएस वीक के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों की सराहना करने के साथ-साथ उन्हें नसीहतें भी दीं. सम्मेलन में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद पांडे ने प्रदेश के विकास कार्यों पर अपनी बात रखी तो वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के हालात पर अपना पक्ष रखा.
बता दें कि आईएएस वीक के दौरान आयोजित होने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में प्रदेश की कानून व्यवस्था, प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपना अपना पक्ष रखे जाने की परंपरा रही है. इसी कड़ी में डीजीपी ओपी सिंह ने कानून व्यवस्था पर अपना पक्ष रखा और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताया. जबकि मुख्य सचिव अनूप चंद पांडे समेत अन्य अधिकारियों ने प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की.
प्रशासनिक अधिकारियों के बीच प्रदेश को लेकर तमाम चर्चाएं हुईं. इस दौरान अधिकारियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई है. वहीं सम्मेलन के बाद अधिकारियों ने दोपहर का भोजन सीएम योगी आदित्यनाथ सरकारी आवास पर किया.