ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री के करीबी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

ो
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 1:04 PM IST

10:44 November 23

मृतक के छोटे भाई अजय रावत ने दी जानकारी

लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा थाना के तहत बेगरिया गांव में रहने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले नन्द किशोर रावत उर्फ नन्दू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय राज्यमंत्री के दूर के रिश्तेदार नंद किशोर रावत (45) पुत्र मोहन रावत ने अज्ञात कारणों से कमरे के अंदर पंखे से रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी परिजनों को सुबह 6:00 बजे हुई. सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.


मिली जानकारी के अनुसार, नंद किशोर नंदू प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. प्रॉपर्टी डीलिंग से उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. इस बीच उसके और केंद्रीय राज्यमंत्री के रिश्तों में खटास आ गई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में ही नन्द किशोर को भारी नुकसान हो गया था, जिससे उस पर लोगों का कर्ज हो गया और वह अवसाद में रहने लगा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंद किशोर ने दो शादियां की थीं. दोनों पत्नियां अलग-अलग समुदाय से तालुक रखती थीं. दोनों पत्नियों के घर दुबग्गा के बेगरिया में ही हैं. दो पत्नियां होने के चलते अक्सर नंद किशोर से विवाद होता रहता था.


एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है.


"वहीं पूरे मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नंद किशोर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह मेरा दूर का रिश्तेदार था, जिस कारण उसका आना जाना था. मगर जब उसके गलत आचरणों के बारे में मुझे अपने नजदीकी लोगों से जानकारी हुई तो उससे मिलना छोड़ दिया था".

छोटे भाई अजय रावत ने बताया कि उनका मकान भाई के घर से थोड़ी दूरी पर है. आज सुबह सूचना मिली कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि नंदकिशोर नशे के आदि थे, हम लोग उनको समझाते रहते थे, मगर फिर भी वह नशा नहीं छोड़ रहे थे. उन्होंने दो शादियां की थीं, उसको लेकर भी थोड़ा तनाव उनको रहता था. मौत की असली वजह शराब का अधिक सेवन करना है, जिस कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें : प्रो विनय पाठक के करीबी अजय मिश्रा की प्रिंटिंग प्रेस पर STF ने की छापेमारी, मिले अहम दस्तावेज

10:44 November 23

मृतक के छोटे भाई अजय रावत ने दी जानकारी

लखनऊ : राजधानी के दुबग्गा थाना के तहत बेगरिया गांव में रहने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले नन्द किशोर रावत उर्फ नन्दू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय राज्यमंत्री के दूर के रिश्तेदार नंद किशोर रावत (45) पुत्र मोहन रावत ने अज्ञात कारणों से कमरे के अंदर पंखे से रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी परिजनों को सुबह 6:00 बजे हुई. सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.


मिली जानकारी के अनुसार, नंद किशोर नंदू प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. प्रॉपर्टी डीलिंग से उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. इस बीच उसके और केंद्रीय राज्यमंत्री के रिश्तों में खटास आ गई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में ही नन्द किशोर को भारी नुकसान हो गया था, जिससे उस पर लोगों का कर्ज हो गया और वह अवसाद में रहने लगा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंद किशोर ने दो शादियां की थीं. दोनों पत्नियां अलग-अलग समुदाय से तालुक रखती थीं. दोनों पत्नियों के घर दुबग्गा के बेगरिया में ही हैं. दो पत्नियां होने के चलते अक्सर नंद किशोर से विवाद होता रहता था.


एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है.


"वहीं पूरे मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने नंद किशोर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह मेरा दूर का रिश्तेदार था, जिस कारण उसका आना जाना था. मगर जब उसके गलत आचरणों के बारे में मुझे अपने नजदीकी लोगों से जानकारी हुई तो उससे मिलना छोड़ दिया था".

छोटे भाई अजय रावत ने बताया कि उनका मकान भाई के घर से थोड़ी दूरी पर है. आज सुबह सूचना मिली कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि नंदकिशोर नशे के आदि थे, हम लोग उनको समझाते रहते थे, मगर फिर भी वह नशा नहीं छोड़ रहे थे. उन्होंने दो शादियां की थीं, उसको लेकर भी थोड़ा तनाव उनको रहता था. मौत की असली वजह शराब का अधिक सेवन करना है, जिस कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें : प्रो विनय पाठक के करीबी अजय मिश्रा की प्रिंटिंग प्रेस पर STF ने की छापेमारी, मिले अहम दस्तावेज

Last Updated : Nov 23, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.