ETV Bharat / state

आज से पॉलिटेक्निक संस्थानों में क्लासेज शुरू

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है. प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते पॉलिटेक्निक संस्थानों ने पढ़ाई को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराने का निर्णय लिया है.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:30 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों ने सोमवार से पढ़ाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है. यह प्रवेश प्रक्रिया 10 चरणों में हुई थी. प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते पॉलिटेक्निक संस्थानों ने पढ़ाई को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराने का निर्णय लिया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक में फिलहाल अभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा.

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते ऐसा किया जा रहा है. वहीं हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी बाजपेई ने बताया कि दोनों ही तरीके से पढ़ाई की सुविधा होगी. विद्यार्थी और अभिभावक को तय करना है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई कराना चाहते हैं या ऑफलाइन. पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए प्रवेश को लेकर बात करें तो इस बार 19 अनुदानित कॉलेजों में 9895, 150 राजकीय कॉलेजों में 38118, 1202 निजी कॉलेजों में 189822 प्रवेश हुए हैं.

बता दें कि अनुदानित संस्थानों में रिक्त पदों की संख्या स्वीकृत पदों के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी के लखनऊ पॉलिटेक्निक और हीवेट समेत 19 अनुदानित संस्थानों में पदों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या कम होने से शिक्षक भी परेशान हैं. संस्थानों में स्वीकृत पद और रिक्त पद इस प्रकार हैं.

संस्थान स्वीकृत पदरिक्त पद
लखनऊ पॉलिटेक्निक4640
हीवेट पॉलिटेक्निक, लखनऊ5327
फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली2611
एडीकेएम पॉलिटेक्निक, मथुरा 4317
पीएमवी पॉलिटेक्निक, मथुरा 4335
आरबी पॉलिटेक्निक, आगरा 1409
गांधी पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरनगर 4927
आरडीआरडी पॉलिटेक्निक, कानपुर 1606
देवनगरी पॉलिटेक्निक, मेरठ 4519
डीजे पॉलिटेक्निक, बड़ौत 3122
हंडिया पॉलिटेक्निक, हंडिया 3631
आईआरटी, इलाहाबाद 239177
टाउन पॉलिटेक्निक, बलिया 2517
चंदौली पॉलिटेक्निक, चंदौली 4135
एमजी पॉलिटेक्निक, हाथरस 6055
जेएल नेहरू पॉलिटेक्निक, महमूदाबाद 4330

लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों ने सोमवार से पढ़ाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से पॉलिटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है. यह प्रवेश प्रक्रिया 10 चरणों में हुई थी. प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सोमवार से पढ़ाई शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के चलते पॉलिटेक्निक संस्थानों ने पढ़ाई को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराने का निर्णय लिया है. बता दें कि राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक में फिलहाल अभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाएगा.

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते ऐसा किया जा रहा है. वहीं हीवेट पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी बाजपेई ने बताया कि दोनों ही तरीके से पढ़ाई की सुविधा होगी. विद्यार्थी और अभिभावक को तय करना है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई कराना चाहते हैं या ऑफलाइन. पॉलिटेक्निक संस्थानों में नए प्रवेश को लेकर बात करें तो इस बार 19 अनुदानित कॉलेजों में 9895, 150 राजकीय कॉलेजों में 38118, 1202 निजी कॉलेजों में 189822 प्रवेश हुए हैं.

बता दें कि अनुदानित संस्थानों में रिक्त पदों की संख्या स्वीकृत पदों के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी के लखनऊ पॉलिटेक्निक और हीवेट समेत 19 अनुदानित संस्थानों में पदों के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या कम होने से शिक्षक भी परेशान हैं. संस्थानों में स्वीकृत पद और रिक्त पद इस प्रकार हैं.

संस्थान स्वीकृत पदरिक्त पद
लखनऊ पॉलिटेक्निक4640
हीवेट पॉलिटेक्निक, लखनऊ5327
फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली2611
एडीकेएम पॉलिटेक्निक, मथुरा 4317
पीएमवी पॉलिटेक्निक, मथुरा 4335
आरबी पॉलिटेक्निक, आगरा 1409
गांधी पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरनगर 4927
आरडीआरडी पॉलिटेक्निक, कानपुर 1606
देवनगरी पॉलिटेक्निक, मेरठ 4519
डीजे पॉलिटेक्निक, बड़ौत 3122
हंडिया पॉलिटेक्निक, हंडिया 3631
आईआरटी, इलाहाबाद 239177
टाउन पॉलिटेक्निक, बलिया 2517
चंदौली पॉलिटेक्निक, चंदौली 4135
एमजी पॉलिटेक्निक, हाथरस 6055
जेएल नेहरू पॉलिटेक्निक, महमूदाबाद 4330
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.