लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को चौथे दिन भी समाजवादी पार्टी का किसानों के पक्ष में चौपाल कार्यक्रम जारी रहा. प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर किसानों को सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराया.
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में पुलिस भेज रही है और इसके लिए धान खरीद का बहाना बताया जा रहा है, जबकि धान की लूट हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश सरकार पुलिस भेज रही है, इसका मकसद किसानों को आंदोलन से डराना है. अखिलेश यादव का कहना है कि किसानों की बात करने वालों को धमकाया जा रहा है और किसानों की बात करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं को उनके घर में नजरबंद किया जा रहा है.
अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा का खेती किसानी से कोई रिश्ता नहीं है, इसीलिए भाजपा अन्नदाताओं का सम्मान नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कॉरपोरेट घरानों की पोषक है और कॉरपोरेट घरानों के लिए ही यह बिल आया है. किसानों की खेती बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सौंपने की तैयारी है.