ETV Bharat / state

यूपी में कड़ाके की ठंड को लेकर मुख्य सचिव का निर्देश- 'सुनिश्चित करें बचाव के उपाय' - ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना

यूपी में कड़ाके की ठंड को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक. मुख्य सचिव ने पूरे प्रदेश में 7 से 13 दिसम्बर 2021 तक विशेष सफाई अभियान चलाने का दिया निर्देश. मुख्य सचिव ने कहा कि वैक्सीनेशन में कुछ जनपदों में बहुत अच्छा काम हुआ है, बाकी जिले भी उनसे प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन का लक्ष्य करें पूरा.

यूपी में कड़ाके की ठंड
यूपी में कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:31 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपी में कड़ाके की ठंड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय एवं पंचायतें व्यापक रूप से सफाई का कार्य करायें. मुख्य मार्गों एवं जलाशयों व जलस्रोतों के आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे.

मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यसचिव ने कहा कि सफाई अभियान में सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटोग्राफी अवश्य कराएं इसके साथ ही कूड़े का निस्तारण भी सुनिश्चित कराएं. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी गोवंश आश्रय केन्द्रों पर टीम भेजकर स्थलीय सत्यापन करा लिया जाये कि सभी केन्द्र व्यवस्थाओं से पूर्णतया सुसज्जित हैं. ठण्ड से किसी भी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए तथा उनके लिए पर्याप्त शेड, भूसा, चारा, पानी व इलाज के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा निरीक्षण में कमी मिलने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- पुलिस की सख्ती के कारण हिंदू संगठनों ने घर ही किया 'कान्हा जी' का जलाभिषेक


मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर न दिखें उन्हें गोवंश आश्रय केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये. सभी जिलाधिकारी रैन बसेरों का एक बार स्वयं निरीक्षण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुए न मिले. उन्होंने कहा कि गरीबों को कंबल वितरण तथा ठण्डक बढ़ने पर अलाव की भी व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि स्थानीय सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से गरीबों के लिए वस्त्र बैंक की भी व्यवस्था की जा सकती है.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि ओमीक्रॉन कई देशों के साथ भारत में भी आ गया है, इससे बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है. ठंड में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाये. उन्होंने कहा कि जिनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाये. वैक्सीनेशन ही लोगों की जान बचायेगा. उन्होंने वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में कुछ जनपदों में बहुत अच्छा काम हुआ है, बाकी जिले भी उनसे प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करें.

शाहजहांपुर, इटावा, आजमगढ़, नोएडा आदि जनपदों में वैक्सीनेशन का बहुत अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटल्स एवं उपकरणों को एक बार चेक करा लिया जाये, जिलाधिकारी स्वयं एक बार निरीक्षण कर लें. उन्होंने कहा कि 17 एवं 18 दिसम्बर, 2021 को मॉकड्रिल होगा, जिसके लिए जिलाधिकारीगण समय से पूरी तैयारी कर लें.


ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं क्रियाशीलता की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सभी प्लान्ट्स को एक बार चेक करा लिया जाये तथा सभी प्लान्ट्स में कम से कम 2 शिक्षित तकनीकी स्टाफ की तैनाती अवश्य हो. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एनआईसी झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सीडीओ शैलेष कुमार,अपर आयुक्त श्री प्रमिल कुमार, जेडीसी श्रीमती मिथिलेश सचान सहित नगर निगम, जलनिगम,स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपी में कड़ाके की ठंड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में 7 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय एवं पंचायतें व्यापक रूप से सफाई का कार्य करायें. मुख्य मार्गों एवं जलाशयों व जलस्रोतों के आस-पास किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे.

मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यसचिव ने कहा कि सफाई अभियान में सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटोग्राफी अवश्य कराएं इसके साथ ही कूड़े का निस्तारण भी सुनिश्चित कराएं. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी गोवंश आश्रय केन्द्रों पर टीम भेजकर स्थलीय सत्यापन करा लिया जाये कि सभी केन्द्र व्यवस्थाओं से पूर्णतया सुसज्जित हैं. ठण्ड से किसी भी गोवंश की मृत्यु नहीं होनी चाहिए तथा उनके लिए पर्याप्त शेड, भूसा, चारा, पानी व इलाज के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय केन्द्रों की व्यवस्थाओं में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा निरीक्षण में कमी मिलने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- पुलिस की सख्ती के कारण हिंदू संगठनों ने घर ही किया 'कान्हा जी' का जलाभिषेक


मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर न दिखें उन्हें गोवंश आश्रय केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये. सभी जिलाधिकारी रैन बसेरों का एक बार स्वयं निरीक्षण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुए न मिले. उन्होंने कहा कि गरीबों को कंबल वितरण तथा ठण्डक बढ़ने पर अलाव की भी व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि स्थानीय सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से गरीबों के लिए वस्त्र बैंक की भी व्यवस्था की जा सकती है.

इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि ओमीक्रॉन कई देशों के साथ भारत में भी आ गया है, इससे बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है. ठंड में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाये. उन्होंने कहा कि जिनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाये. वैक्सीनेशन ही लोगों की जान बचायेगा. उन्होंने वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में कुछ जनपदों में बहुत अच्छा काम हुआ है, बाकी जिले भी उनसे प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करें.

शाहजहांपुर, इटावा, आजमगढ़, नोएडा आदि जनपदों में वैक्सीनेशन का बहुत अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटल्स एवं उपकरणों को एक बार चेक करा लिया जाये, जिलाधिकारी स्वयं एक बार निरीक्षण कर लें. उन्होंने कहा कि 17 एवं 18 दिसम्बर, 2021 को मॉकड्रिल होगा, जिसके लिए जिलाधिकारीगण समय से पूरी तैयारी कर लें.


ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं क्रियाशीलता की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सभी प्लान्ट्स को एक बार चेक करा लिया जाये तथा सभी प्लान्ट्स में कम से कम 2 शिक्षित तकनीकी स्टाफ की तैनाती अवश्य हो. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एनआईसी झांसी में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सीडीओ शैलेष कुमार,अपर आयुक्त श्री प्रमिल कुमार, जेडीसी श्रीमती मिथिलेश सचान सहित नगर निगम, जलनिगम,स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.