ETV Bharat / state

शास्त्री भवन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव, फाइलों की अव्यवस्था पर लगाई अफसरों को फटकार - मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने लाल बहादुर शास्त्री भवन का निरीक्षण (Lal Bahadur Shastri Bhawan Inspection) करते अफसरों को कार्यालय और सचिवालय से जुड़े कई दिशा निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:59 PM IST

लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण (Lal Bahadur Shastri Bhawan Inspection) किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय और सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें. पत्रावलियों और अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए. उन्होंने कार्यालय में कई फाइलों की अव्यवस्था पर सम्बंधित अफसरों को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए. जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए. जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए. अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिए. कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाए. मुख्य सचिव द्वारा शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेंटर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाए भी दीं. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव सहित सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण (Lal Bahadur Shastri Bhawan Inspection) किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय और सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें. पत्रावलियों और अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए. उन्होंने कार्यालय में कई फाइलों की अव्यवस्था पर सम्बंधित अफसरों को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए. जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए. जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए. अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिए. कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाए. मुख्य सचिव द्वारा शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेंटर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाए भी दीं. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव सहित सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: दिसंबर में दुर्गा शंकर मिश्र का सेवा विस्तार हो रहा है खत्म, कौन होगा यूपी का नया चीफ सेक्रेटरी

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बोले मुख्य सचिव, PWD सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ चलाए विशेष अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.