लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में गोमती आरती के बाद विकास दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्य मंत्री मोहसिन रजा और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ 17 नगर निगमों और 217 स्थानों पर विकास दीपोत्सव का ये कार्यक्रम शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तो कोरोना भी हमसे डर गया है. विदेशों में कोरोना से लॉकडाउन लगा है लेकिन हमारे पर्व और त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहे हैं. सीएम ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को विकास दीपोत्सव साकार करेगा. स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाते हुए परंपरागत उत्पाद को प्रमोट करते हुए आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में सभी सहयोग करेंगे.
सीएम ने कहा कि भारत संस्कृति का देश है, हमने हर नदी को गंगा जैसी पवित्र नदी की संज्ञा दी है. नमामि गंगे परियोजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अभियान नदियों को साफ करने के लिए शुरू किया है. हम अपनी सभी निर्मल नदियों को संरक्षित रखने के लिए सहयोग करें. यहां गंदगी न फैलाएं किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें. किसी को नदियों की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करने की छूट न दें.
सीएम योगी ने कहा कि 8 लाख लोगों को ₹10000 का लोन अब तक हम उपलब्ध करा चुके हैं. यह पहली बार हो रहा है कि स्ट्रीट वेंडर के लिए भी कोई योजना बनाई गई है. हमारी सरकार ने नगरीकरण को बढ़ावा दिया है. 83 नगर निकाय की आधारशिला रखी है. इसके साथ ही एक करोड़ 41 लाख लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए हैं, यह काम पहले की सरकारों से भी हो सकता था लेकिन उनमें संवेदना नहीं थी.
इसे भी पढ़ें-दीपोत्सव 2021: 3 नवंबर को 11 ट्रकों पर निकाली जाएंगी झांकियां
सीएम योगी ने कहा कि उज्जवला योजना का लाभ सभी लोगों को मिला है, पहले की सरकारों के लिए स्वयं का खानदान ही सरकार हुआ करता था. पहले बच्चे स्कूल जाने में बालिकाएं भयभीत होती थी और अब किसी गुंडे को बालिकाओं को छेड़ने की हिम्मत नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में साढ़े 4 साल में कोई भी दंगे नहीं हुए, अब तो कोरोना भी हमसे डर गया है. विदेशों में कोरोना से लॉकडाउन लगा है लेकिन हमारे पर्व और त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहे हैं. हमने नियंत्रण स्थापित किया है.पहले विपक्षी दल के नेता अयोध्या जाने से भी कतराते थे और अब जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीपावली पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किया जाएगा.