ETV Bharat / state

फरवरी 2020 तक 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम होगा लागू : सीएम योगी - सीएम योगी आदित्यनाथ समाचार

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने फरवरी 2020 तक 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
सीएम योगी, कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:35 AM IST

Updated : Dec 12, 2019, 12:07 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पूरे प्रदेश में विभाग के तहत राजस्व लक्ष्य त्वरित गति से प्राप्त करने के उद्देश्य से 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम को फरवरी 2020 तक लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बिक्री और मिलावटी शराब पर प्रतिबंध रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में नवंबर 2019 तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति की समीक्षा की.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी अपने मंडल के जिलों में दौरा कर बिक्री, राजस्व संकलन की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करें.
  • मुख्यमंत्री ने समीक्षा की रिपोर्ट में आबकारी आयुक्त को हर माह भेजने के भी निर्देश दिए.
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि आबकारी विभाग के अधिकारी अगर मुस्तैदी दिखाएंगे तो अवैध गतिविधियां काफी हद तक रोकी जा सकेंगी.
  • मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तैनात जिला आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने जिलों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और ओवर रेटिंग को चेक करने के निर्देश दिए.
  • मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री पर हर हाल में रोकने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - योगी सरकार का फैसला, एक पेड़ काटने से पहले लगाने होंगे 10 पेड़

इस बैठक में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा मंडलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक मौजूद थे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पूरे प्रदेश में विभाग के तहत राजस्व लक्ष्य त्वरित गति से प्राप्त करने के उद्देश्य से 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम को फरवरी 2020 तक लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बिक्री और मिलावटी शराब पर प्रतिबंध रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में नवंबर 2019 तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति की समीक्षा की.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी अपने मंडल के जिलों में दौरा कर बिक्री, राजस्व संकलन की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करें.
  • मुख्यमंत्री ने समीक्षा की रिपोर्ट में आबकारी आयुक्त को हर माह भेजने के भी निर्देश दिए.
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि आबकारी विभाग के अधिकारी अगर मुस्तैदी दिखाएंगे तो अवैध गतिविधियां काफी हद तक रोकी जा सकेंगी.
  • मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तैनात जिला आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने जिलों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और ओवर रेटिंग को चेक करने के निर्देश दिए.
  • मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री पर हर हाल में रोकने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें - योगी सरकार का फैसला, एक पेड़ काटने से पहले लगाने होंगे 10 पेड़

इस बैठक में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा मंडलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक मौजूद थे.

Intro:लखनऊ: ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू कर राजस्व वसूली में गति प्रदान करेगा आबकारी विभाग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पूरे प्रदेश में विभाग के तहत राजस्व लक्ष्य त्वरित गति से प्राप्त करने के उद्देश्य से 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम को फरवरी 2020 तक लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अवैध शराब बिक्री और मिलावटी शराब पर प्रतिबंध रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।


Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी अपने मंडल के जिलों में दौरा कर बिक्री, राजस्व संकलन की स्थिति की प्रत्येक माह समीक्षा करें। उन्होंने समीक्षा की रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को हर माह भेजने के भी निर्देश दिए। योगी ने कहा कि यदि आबकारी विभाग के अधिकारी मुस्तैदी दिखाएंगे तो अवैध गतिविधियां काफी हद तक रोकी जा सकेंगी। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तैनात जिला आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने जिलों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और ओवर रेटिंग को चेक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि दुकानों पर उस क्षेत्र में बिकने के लिए उपलब्ध कराई गई सप्लाई ही मौजूद हो। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री पर हर हाल में रोकने के निर्देश दिए। मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी को जिला, मंडल तथा मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ उनके लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए और उसकी मासिक रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। गत वर्ष के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2019-20 नवंबर 2019 तक आबकारी राजस्व की प्राप्ति की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। बैठक में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद सहित संयुक्त आबकारी आयुक्त तथा मंडलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक मौजूद थे।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.