ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी के पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में किया गया बदलाव

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया है. संशोधित कार्यक्रम शुक्रवार की शाम को जारी किया गया.

पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव
पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:15 AM IST

लखनऊः एलयू की ओर से पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिये गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से कुछ आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं. जिनको देखते हुए ये संशोधन किया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन की घोषणा की गई. जानकारी के मुताबिक कुछ विभागों और अभ्यर्थियों के स्तर पर कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताए जाने के बाद यह फेरबदल किया गया है. परीक्षाएं 6 सितंबर से ही शुरू होंगी. लेकिन कुछ विषयों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है.

आपको बता दें कि करीब 2 दिन पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 6 सितंबर से प्रवेश परीक्षा कराए जाने की घोषणा की गई थी. गुरुवार को विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट टाइम पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया के कार्यक्रम में बदलाव कार्य किए जाने की घोषणा कर दी गई थी. इसके 24 घंटे के भीतर पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में भी संशोधन कर दिया गया.

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएंगी. पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई गईं. इसको देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अभ्यर्थी अपने विषय या विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि यह अंतिम कार्यक्रम है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा.

- प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

- प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा.

- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 'अमूल' ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी मुनाफा कमाने वाली कंपनी: मंत्री लक्ष्मी नारायण

इनका रखें विशेष ध्यान

- परीक्षा दो पारियों में सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

- परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक होंगी.

- 12 सितंबर को रविवार के चलते कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

लखनऊः एलयू की ओर से पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिये गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से कुछ आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं. जिनको देखते हुए ये संशोधन किया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन की घोषणा की गई. जानकारी के मुताबिक कुछ विभागों और अभ्यर्थियों के स्तर पर कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताए जाने के बाद यह फेरबदल किया गया है. परीक्षाएं 6 सितंबर से ही शुरू होंगी. लेकिन कुछ विषयों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है.

आपको बता दें कि करीब 2 दिन पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 6 सितंबर से प्रवेश परीक्षा कराए जाने की घोषणा की गई थी. गुरुवार को विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट टाइम पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया के कार्यक्रम में बदलाव कार्य किए जाने की घोषणा कर दी गई थी. इसके 24 घंटे के भीतर पीजी प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में भी संशोधन कर दिया गया.

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाएंगी. पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई गईं. इसको देखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. अभ्यर्थी अपने विषय या विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि यह अंतिम कार्यक्रम है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा.

- प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

- प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा.

- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 'अमूल' ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी मुनाफा कमाने वाली कंपनी: मंत्री लक्ष्मी नारायण

इनका रखें विशेष ध्यान

- परीक्षा दो पारियों में सुबह 11:00 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

- परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक होंगी.

- 12 सितंबर को रविवार के चलते कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.