ETV Bharat / state

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से किसानों को मिलेगी गुणवत्ता युक्त फल-सब्जियां - center of excellence

उत्तर प्रदेश सरकार उद्यान विभाग की ओर से प्रदेश के 13 जिलों में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉक्टर आरके तोमर ने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त फल व सब्जी के पौधों के साथ ही नवीन तकनीकी जानकारी दी जाएगी.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग की ओर से प्रदेश के 13 जनपदों में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है. इसके माध्यम से फल व सब्जी के गुणवत्ता युक्त पौधों की उपलब्धता किसानों को आसानी से हो सकेगी. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉक्टर आरके तोमर ने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त फल व सब्जी के पौधों के साथ ही नवीन तकनीकी जानकारी दी जाएगी. नई तकनीक के हस्तांतरण के उद्देश्य से इजराइल सरकार के सहयोग से जनपद बस्ती में फल व कन्नौज में साग भाजी के सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं.

21 मार्च तक ट्रेनरों दिया जाएगा प्रशिक्षिण

प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर ट्रेनर प्रत्येक विकासखंड में ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के लिए सभी जनपदों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के माध्यम से हर घर जल उपलब्ध कराने पर लगातार काम कर रही है. जिससे हर घर को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध हो सके.

मिल्क कलेक्शन यूनिट स्थापित
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 7,331 कार्यशील दुग्ध समितियों में डाटा प्रोसेसिंग मिल्क कलेक्शन यूनिट की स्थापना की जा रही है. जिससे दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के सही नाप तोल व गुणवत्ता की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनके दूर का उचित मूल्य मिल सकेगा. इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को सीधे उनके खाते में दुग्ध मूल्य भुगतान की व्यवस्था की जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग की ओर से प्रदेश के 13 जनपदों में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है. इसके माध्यम से फल व सब्जी के गुणवत्ता युक्त पौधों की उपलब्धता किसानों को आसानी से हो सकेगी. खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉक्टर आरके तोमर ने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त फल व सब्जी के पौधों के साथ ही नवीन तकनीकी जानकारी दी जाएगी. नई तकनीक के हस्तांतरण के उद्देश्य से इजराइल सरकार के सहयोग से जनपद बस्ती में फल व कन्नौज में साग भाजी के सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं.

21 मार्च तक ट्रेनरों दिया जाएगा प्रशिक्षिण

प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर ट्रेनर प्रत्येक विकासखंड में ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के लिए सभी जनपदों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के माध्यम से हर घर जल उपलब्ध कराने पर लगातार काम कर रही है. जिससे हर घर को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध हो सके.

मिल्क कलेक्शन यूनिट स्थापित
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 7,331 कार्यशील दुग्ध समितियों में डाटा प्रोसेसिंग मिल्क कलेक्शन यूनिट की स्थापना की जा रही है. जिससे दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के सही नाप तोल व गुणवत्ता की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उनके दूर का उचित मूल्य मिल सकेगा. इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को सीधे उनके खाते में दुग्ध मूल्य भुगतान की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.