लखनऊ : जिले के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उनके औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी मच गई. इस निरीक्षण के दौरान उनको तमाम कमियां मिली. जिस पर उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए इसे दूर करने का आदेश दिया.
अधिकारी नहीं दे पाए ब्योरा
- मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल अचानक बीएसए कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए.
- मुख्य विकास अधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में स्वीकृत धनराशि के खर्च का ब्योरा मांगा.
- ब्योरा न मिलने पर मनीष बंसल ने एक सप्ताह में कराए गए कार्यों की सत्यापन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
- ऑफिस में पत्रावलियों का रख-रखाव भी अव्यवस्थित था.
- ऑफिस में कमियां मिलने पर मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को डांट लगाई.
- मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने तमाम फाइलें देखीं.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: कसौंदी की फली खाने से गई मासूम भाई-बहन की जान
बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. पत्रावलियों का निरीक्षण किया. बहुत सारी खामियां पाई गईं है. हिदायत दी गई है कि दस दिन के अन्दर सभी अलमारियों को व्यवस्थित कर लें. उन्हें जल्द दूर करने के आदेश दिए हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी