लखनऊ: लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के नगराम मोड़ चौराहे पर हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने. इस हादसे में कार सवार एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारते दिख रही है, जिसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई.
बताया जा रहा है कि कार में शख्स और महिला लखनऊ से एक शादी समारोह से वापस प्रतापगढ़ की ओर जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ये हादसा हो गया. कार में सवार महिला और पुरुष को गंभीर चोटें आई थी जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि हादसा 24 फरवरी को हुआ था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी हुई है.