लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. शुक्रवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना का बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3249 नए मामले आए हैं, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4424 रही है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. फिलहाल प्रदेश में 41287 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
राजधानी लखनऊ अभी भी पूरे प्रदेश में कोरोना के मामलों में नंबर वन है. संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन संख्या अभी भी सभी जिलों से ऊपर है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,30,666 तक पहुंच गई है. इनमें 3,83,086 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के ठीक होने की रिकवरी रेट अब बढ़कर 88.95 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में राजधानी में 409 मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 186 मामले हैं. गौतम बुद्ध नगर में 178 नए मामले हैं, जबकि प्रदेश के यह जनपद लखनऊ से कोरोना के आंकड़ों में आगे हुआ करते थे.