लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाने में एक फर्जी कागज के आधार पर नौकरी करने वाले अशोक कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर महानिरीक्षक निबंधन के अधिकारी दीप सिंह की तरफ से प्रयागराज मुख्यालय के तत्कालीन सहायक महानिरीक्षक निबंधन अशोक कुमार पर कराया गया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हो चुकी है बर्खास्तगी की कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज मुख्यालय के तत्कालीन सहायक महानिरीक्षक अशोक कुमार पर फर्जी प्रमाण पत्र से नियुक्ति पाने का आरोप लगाया गया है. इस आरोप के साथ विश्वास खंड स्थित कार्यालय महानिदेशक निबंधन के अधिकारी दीप सिंह की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी अशोक कुमार को अक्टूबर में ही बर्खास्त किया जा चुका है.
अनुसूचित जाति का लगाया था फर्जी कागज
गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार सिंह का कहना है कि अशोक कुमार पर लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षा में धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपी ने अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था, जिसके बाद उन्हें प्रयागराज मुख्यालय में तैनाती दी गई थी.
चल रही जांच
आरोपी की तरफ से दिया गया प्रमाण पत्र जांच के दौरान फर्जी निकला था. जिसके बाद शासन ने स्टांप एवं निबंधन विभाग में तैनात अधिकारी अशोक कुमार को बर्खास्त कर दिया था. 13 नवंबर को शासन ने फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.