लखनऊ: पीजीआई कोतवाली इलाके में सैनिक की पत्नी ने बदमाश पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पीजीआई कोतवाल आशीष द्विवेदी ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए वह बेहद सजग है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर सैनिक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की माने तो सुनीता यादव पत्नी सैनिक रमेश यादव गंगाजीपुरम कॉलोनी चरन भट्टा रोड निकट पीजीआई के पास रहती हैं. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार की रात पंचम खेड़ा निवासी अभिषेक राजपूत अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर आया हुआ था. इसमें उसने उनके घर आकर उसके घर पर उनसे गाली-गलौज करने लगा.
इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब इसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपी द्वारा खिड़की के दरवाजे और शीशे के टाइल्स पर पत्थर मारकर तोड़ दिया. साथ ही घर में जिंदा जलाकर मार देने की धमकी देते हुए दरवाजे पर रखा कूलर स्टैंड उठा ले गया. इंस्पेक्टर ने बताया घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.