लखनऊ: यूपी सरकार लखनऊ में नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इसके अंतर्गत अब लखनऊ वासी अपने खूबसूरत शहर का हवाई नजारा देख सकेंगे. 15 मिनट में शहर की हवाई सैर करते हुए लखनऊ दर्शन की योजना सरकार ने बनाई है. लखनऊ दर्शन के नाम से पर्यटन विभाग के स्तर पर यह काम आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगा. योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. लखनऊ दर्शन के कार्यक्रम के माध्यम से राजधानीवासी 15 मिनट में लखनऊ की हवाई सैर कर सकेंगे. शहर की विरासत और ऐतिहासिक धरोहर से जुड़े स्थलों के बारे में जान सकेंगे. पर्यटन विभाग के स्तर पर पूरा प्रस्ताव तैयार किया गया है. करीब ₹2500 रुपये फीस प्रति व्यक्ति के लिए निर्धारित की गई है.
एक तरफ जहां लखनऊ की ऐतिहासिक और विरासत वाली धरोहर के बारे में लोग न सिर्फ जान सकेंगे बल्कि ऊपर से यह ऐतिहासिक इमारतें कैसी दिखती है, यह भी जान सकेंगे. इसके अलावा लखनऊ में विधानभवन, लोकभवन, विधानसभा सचिवालय के अलावा अन्य जो प्रमुख स्थान हैं, वह भी देखे जा सकेंगे. इसके अलावा लखनऊ के विकास से जुड़े जो अन्य प्रमुख स्थान है जिसमें पुलिस मुख्यालय डायल 112 बिल्डिंग जैसे स्थानों को भी दिखाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार इससे जुड़ी सुविधाएं जैसे गेस्ट हाउस, संपति विभाग से पर्यटन विभाग को हैंडओवर किया जाएगा. हेलिकॉप्टर में 15 मिनट घुमाने का ₹2500 प्रति व्यक्ति किराया प्रस्तावित किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि रमाबाई अंबेडकर मैदान में बनाए गए हेलिपैड पैड का उपयोग काफी समय से नहीं हो रहा था. अब इसके व्यवस्थित उपयोग को लेकर यह फैसला किया गया है.
हेलीपोर्ट बनाकर लखनऊ दर्शन की योजना बनाई गई है. लखनऊ दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी में रिवरफ्रंट स्टेडियम, जनेश्वरमिश्र पार्क, भूलभुलैया, बड़ा इमामबाड़ा, रेजिडेंसी रूमी दरवाजा, विधानभवन, लोकभवन सहित शहर की ऐतिहासिक धरोहर से जुड़े सभी स्थानों की सैर कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर के हालात में काफी सुधार, अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप