ETV Bharat / state

नियुक्ति पत्र के इंतजार में भटक रहे जीआईसी प्रवक्ता पद के अभ्यर्थी, 3 अक्टूबर को हुआ था शासनादेश - अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद की नियुक्ति के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी बीते पांच महीनों से नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग व माध्यमिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में तीन अक्टूबर को नियुक्ति पत्र जारी करने का शासनादेश हुआ था.

c
c
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद की नियुक्ति के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी बीते पांच महीनों से नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग व माध्यमिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में तीन अक्टूबर को नियुक्ति पत्र जारी करने का शासनादेश हुआ था. जिसमें कहा गया था कि 30 अक्टूबर तक योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाएगा, लेकिन निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया जा सका है.

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद के लिए आवेदन दिसंबर 2020 में निकाले गए थे. इसमें 123 सहायक अध्यापक तथा 1272 प्रवक्ताओं के पदों को भरा जाना था. इसके लिए 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की मुख्य लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 में आयोजित हुई थी.

इसके बाद 7 जून 2022 को योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. तब से अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के 4 दिन बाद ही सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन (Verification of candidates) करा लिया गया था. उसके बाद से लगातार विभाग नियुक्ति पत्र देने के लिए देरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रदेश की उन्नति के लिए आईटी हब बना रही सरकार, सबको देना होगा बेहतर योगदान

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद की नियुक्ति के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी बीते पांच महीनों से नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग व माध्यमिक शिक्षा परिषद के चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के संबंध में तीन अक्टूबर को नियुक्ति पत्र जारी करने का शासनादेश हुआ था. जिसमें कहा गया था कि 30 अक्टूबर तक योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाएगा, लेकिन निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं किया जा सका है.

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में प्रवक्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से सहायक अध्यापक व प्रवक्ता पद के लिए आवेदन दिसंबर 2020 में निकाले गए थे. इसमें 123 सहायक अध्यापक तथा 1272 प्रवक्ताओं के पदों को भरा जाना था. इसके लिए 19 सितंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की मुख्य लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 में आयोजित हुई थी.

इसके बाद 7 जून 2022 को योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. तब से अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र पाने के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट जारी होने के 4 दिन बाद ही सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन (Verification of candidates) करा लिया गया था. उसके बाद से लगातार विभाग नियुक्ति पत्र देने के लिए देरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रदेश की उन्नति के लिए आईटी हब बना रही सरकार, सबको देना होगा बेहतर योगदान

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.