लखनऊः एससीईआरटी कार्यालय पर 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान तीन अभ्यर्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भेज दिया गया है.
निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय पर पिछले कई दिनों से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग है. प्रयागराज निवासी अभ्यर्थी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कई साथी ठंड और बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है. इसी के चलते आगरा निवासी विकास करन, बस्ती निवासी क्षमा शुक्ला और अंबेडकरनगर सुमन की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें तत्काल सेवा हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने तबीयत खराब होने का कारण सर्दी लगना बताया.
प्राप्तांक कम भरने वालों को दिया जा रहा नियुक्ति पत्र
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में प्राप्तांक अधिक भर दिए हैं. जिसके लिए वे लोग सुधार कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं, जबकि प्राप्तांक कम भरने वाले और पूर्णाक अधिक भरने वालों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मूल अभिलेख जांचकर मेरिट लिस्ट में नाम वाले अभ्यर्थियों को ज्वाइंनिग लेटर देना चाहिए, जबकि विभाग की ओर से त्रुटियां सुधारने का एक भी मौका नहीं दिया गया है. अभ्यर्थी अनुराग ने कहा कि अब उन लोगों के पास खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं. प्रदर्शन में कई अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ शामिल हैं.