लखनऊः उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पाेरेशन गैर सरकारी संस्था गूंज के साथ मिलकर 'ओढ़ा दो ज़िंदगी' नाम से गर्म कपड़े इकट्ठा करने के अभियान का मंगलवार से आगाज करने जा रहा है. यह अभियान कृष्णा नगर और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर तीन दिन तक चलाया जाएगा. इस दौरान लखनऊवासी 29 और 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और 31 दिसंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन स्टेशनों पर ड्राॅपबाॅक्स में गर्म कपड़े दान कर सकेंगे.
![lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-17-lucknowmetro-odhadozindagiabhiyan-7203805_28122020233811_2812f_03750_516.jpg)
पिछले साल भी चलाया गया था अभियान
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया मेट्रो शहरवासियों को सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का साधन उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और भागीदारी के लिए भी जाना जाता है. यूपीएमआरसी ने भीषण ठंड और शीतलहर से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पिछले साल भी कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पर 'दान उत्सव' के नाम से गर्म वस्त्र एकत्र करने के लिए अभियान चलाया था.
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भी चलाई गई थी मुहिम
साल 2018 में केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 'गूंज' के सहयोग से बड़ी मुहिम चलाई गई थी. जिसे लखनऊ वासियों का खूब समर्थन मिला था. इस दौरान लोगों से बड़ी संख्या में दान की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की गई.
लोगों के दान से जरूरतमंदों तक पहुंचेगी मदद
एमडी ने लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपके दान किए हुए गर्म कपड़ों से किसी की जिंदगी आसान हो सकती है. यह समय एकजुट हो एक-दूसरे की सहायता के लिए आगे आने का है. यूपी मेट्रो जरूरत के वक्त हमेशा शहर के लोगों के साथ खड़ा हुआ है और भविष्य में भी हम अपने सामाजिक दायित्वों का इसी तरह से निर्वाहन करते रहेंगे. आप भी सर्दी से राहत दिलाने के यूपी मेट्रो की इस मुहिम में शामिल होकर अपना अमूल्य योगदान करें. ड्राॅपबाॅक्स में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े जैसे कंबल, रजाई, स्वेटर, मफलर, शाॅल आदि दान करें.