ETV Bharat / state

जानें, कैसे 3 से 5 मिनट में बिना सिले कपड़े तैयार करता है ये फैशन डिजाइनर - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अनुज शर्मा ने बताया कि वह 3 से 5 मिटन में बिना सुई धागे के, महज बटनों के इस्तेमाल से ही कपड़े बना लेते हैं.

फैशन डिजाइनर अमुज शर्मा.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:08 PM IST

लखनऊ: सुई धागे के बल पर फैशन की दुनिया में तमाम ऐसे प्रयोग किए जाते हैं, जिनको न केवल लोग पसंद करते हैं बल्कि अपने वार्डरोब में भी शामिल कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बिना सुई धागे के बटन से बनें कपड़े पहनें हैं...फैशन जगत में एक ऐसे शख्स भी मौजूद हैं जो बिना सुई धागे के बटन से ही किसी भी तरह की नई ड्रेस को तैयार करने में माहिर हैं.

फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा की ETV भारत से खास बातचीत.

फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा का 'बटन मसाला कलेक्शन'

  • फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा ने बटनों से कपड़े बनाने अनोखा का तरीका निकाला है.
  • अनुज कपड़ों को सुई धागे से सिलते नहीं, बल्कि बटन, पत्थर और सिक्के आदि का इस्तेमाल कर कपड़े बनाते हैं.
  • उन्होंने अपनी इस नायाब कलेक्शन को 'बटन मसाला' नाम दिया है.
  • बटन के अलावा इसमें रबड़ बैंड का इस्तेमाल किया जाता है.
  • इन कपड़ों को बनाने में महज 3 से 5 मिनट का समय लगता है.
  • अनुज शर्मा की इस कलेक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
  • इतना ही नहीं, अनुज ने करीब 30 हजार लोगों को ट्रेनिंग भी दी है.

लखनऊ: सुई धागे के बल पर फैशन की दुनिया में तमाम ऐसे प्रयोग किए जाते हैं, जिनको न केवल लोग पसंद करते हैं बल्कि अपने वार्डरोब में भी शामिल कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बिना सुई धागे के बटन से बनें कपड़े पहनें हैं...फैशन जगत में एक ऐसे शख्स भी मौजूद हैं जो बिना सुई धागे के बटन से ही किसी भी तरह की नई ड्रेस को तैयार करने में माहिर हैं.

फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा की ETV भारत से खास बातचीत.

फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा का 'बटन मसाला कलेक्शन'

  • फैशन डिजाइनर अनुज शर्मा ने बटनों से कपड़े बनाने अनोखा का तरीका निकाला है.
  • अनुज कपड़ों को सुई धागे से सिलते नहीं, बल्कि बटन, पत्थर और सिक्के आदि का इस्तेमाल कर कपड़े बनाते हैं.
  • उन्होंने अपनी इस नायाब कलेक्शन को 'बटन मसाला' नाम दिया है.
  • बटन के अलावा इसमें रबड़ बैंड का इस्तेमाल किया जाता है.
  • इन कपड़ों को बनाने में महज 3 से 5 मिनट का समय लगता है.
  • अनुज शर्मा की इस कलेक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
  • इतना ही नहीं, अनुज ने करीब 30 हजार लोगों को ट्रेनिंग भी दी है.
Intro:लखनऊ। सुई धागे के बल पर फैशन की दुनिया में तमाम ऐसे प्रयोग किए जाते हैं जिनको ना केवल लोग पसंद करते हैं बल्कि अपने वार्डरोब में भी शामिल कर लेते हैं। इससे परे अंतरराष्ट्रीय फैशन की दुनिया में एक ऐसा शख्स भी मौजूद है जो बिना सुई धागे के बटन से ही किसी भी तरह की नई ड्रेस को तैयार करने में माहिर हैं और हजारों लोगों को यह कला सिखा चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर अनुज शर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की।


Body:वीओ1
अनुज शर्मा फैशन की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी जाने-माने शख्स हैं कई फैशन शोज कर चुके अनुज फिलहाल अपनी नई महारत 'बटन मसाला कलेक्शन' के रूप में लोगों के सामने पेश कर रहे हैं। इस बाबत वह कहते हैं कि 'बटन मसाला कलेक्शन' में सुई धागे का इस्तेमाल कहीं पर भी नहीं किया गया है। इसमें बटन और रबर बैंड के जरिए किसी भी नई ड्रेस को बनाया जा सकता है और फ्लांट किया जा सकता है। वह कहते हैं कि इसकी एक खास बात और है कि इस माध्यम से एक कपड़े में कई ड्रेसेस बनाई जा सकती हैं और इसमें समय भी नहीं लगता इसके साथ ही साथ अलग-अलग तरह की ड्रेसेस बनाकर एक आदमी ताउम्र एक कपड़े को पहन सकता है।

अनुज कहते हैं कि सुई धागा और स्टिचस से हमेशा से ही फैशन इंडस्ट्री में नए फैशन को शुरू किया गया है। इस सिलसिले में मैंने सोचा कि कुछ नया किया जाए और बिना सुई धागे को हाथ लगाए एक नया फैशन तैयार करने की जुगत की जाए। ऐसे में सोचते सोचते मेरे पास यह आइडिया आया की बटन से भी कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है जब मैंने यह नया एक्सपेरिमेंट किया तो इसके नतीजे काफी खूबसूरत रूप में सामने आए।

मटन मसाला कलेक्शन के बारे में कहते हैं कि बटन मसाला कलेक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन शो में काफी पसंद किया गया है और लोगों की डिमांड भी आई है विदेशों में लोग इस बात की महत्ता समझते हैं इसलिए विदेशों में इसकी मांग अधिक है हमारे देश में अभी तक स्टिचस पर ज्यादा भरोसा किया जाता है इसलिए यहां इसे पॉपुलर होने में शायद कुछ वक्त लग सकता है।

अनुज कहते हैं कि एक कपड़े से किसी भी ड्रेस को रूप देने में उन्हें बमुश्किल 3 से 5 मिनट लगते हैं और इसके बाद एक सादा सा कपड़ा डिजाइनर ड्रेस का रूप ले चुका होता है वह कहते हैं कि एक ड्रेस को बटन और रबर बैंड के माध्यम से कई तरह से फैशनेबल बनाया जा सकता है।


Conclusion:अनुज कहते हैं कि मैंने अब तक लगभग 30 हजार लोगों को बटर मसाला कलेक्शन की ट्रेनिंग दी है और लोग अलग-अलग जगहों पर इसे सीख रहे हैं और ऐसी ड्रेसेस तैयार कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.