लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपनी समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने नरही बाजार के सामने अशोक मार्ग पर डिवाइडर कट हटाने की मांग की. व्यापारियों ने अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा.
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता व नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि डिवाइडर कट बंद किए जाने के कारण व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रास्ता बंद हो जाने के कारण ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार में कम आ रहे हैं. व्यापारियों ने मांग कहा कि पूर्व की भांति डिवाइडर कट को खोल दिया जाए. व्यापारियों की इस मांग पर मंत्री ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.
साफ-सफाई को लेकर व्यापारियों ने जाहिर की नाराजगी
नरही बाजार के व्यापारियों ने इलाके में फैली गंदगी को लेकर क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की है. व्यापारियों का कहना है कि इलाके में डॉक्टर भाटिया के सामने वाले पार्क में साफ सफाई नहीं होती है. इसके कारण वहां पर गंदगी फैली रहती है. समस्या के समाधान के लिए मंत्री ने नगर आयुक्त को वार्ड की सफाई कराने के निर्देश दिए.