ETV Bharat / state

एमपी से वाराणसी आ रही बस पलटी, 12 यात्री घायल

तेज रफ्तार बस पलटी.
तेज रफ्तार बस पलटी.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 9:37 AM IST

08:22 November 17

एमपी से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार बस अचानक पलट गयी. जिससे 12 लोग घायल हो गए, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में कुल 50 यात्री सवार थे.

लखनऊ : मध्य प्रदेश के अमदरा थाना क्षेत्र स्थित खेरवासानी में तेज रफ्तार बस पलट जाने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि बस 50 यात्रियों को लेकर जबलपुर से वाराणसी जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सतना जिले के मैहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बरपा है. मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र खेरवासानी में देर रात जबलपुर से वाराणसी आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस के अंदर सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे. ओवरलोड बस की रफ्तार हवा से भी तेज थी. यही वजह है की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिले में बेलगाम यातायात व्यवस्था की वजह से ऐसी घटना लगातार हो रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

08:22 November 17

एमपी से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार बस अचानक पलट गयी. जिससे 12 लोग घायल हो गए, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में कुल 50 यात्री सवार थे.

लखनऊ : मध्य प्रदेश के अमदरा थाना क्षेत्र स्थित खेरवासानी में तेज रफ्तार बस पलट जाने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि बस 50 यात्रियों को लेकर जबलपुर से वाराणसी जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

सतना जिले के मैहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बरपा है. मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र खेरवासानी में देर रात जबलपुर से वाराणसी आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस के अंदर सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे. ओवरलोड बस की रफ्तार हवा से भी तेज थी. यही वजह है की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिले में बेलगाम यातायात व्यवस्था की वजह से ऐसी घटना लगातार हो रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.