लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में अपार्टमेंट के ढहने की दर्दनाक घटना के बाद पिछले तीन घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ पुलिस आर्मी की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अब तक सात लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जिन लोगों की ऑक्सीजन की आवश्यकता थी उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. दो अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली है, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. फिलहाल किसी के मृत्यु होने की जानकारी नहीं मिल रही है.' लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 'हादसे के कारणों के बारे में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है. हादसे के बाद से ही बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. मरीजों के इलाज के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. अभी यह कह पाना कठिन है कि कितने लोग मलबे के नीचे फंसे हैं. इस अपार्टमेंट में 12 फ्लैट थे, जिनमें से आठ में परिवार रह रहे थे.
बता दें राजधानी के हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड क्षेत्र में मंगलवार शाम एक इमारत गिर गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट में कई परिवार रह रहे थे. जिसके गिरने के बाद कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मिली जानकारी के अनुसार, अलाया अपार्टमेंट में 7 परिवारों के रहने की बात सामने आई थी, जबकि 15 से 20 लोगों के फंसे होने की सूचना थी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है, वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा है कि अपार्टमेंट में 9 फ्लैट में परिवार रह रहे थे, अभी अंदाजा नहीं कितने लोग फंसे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से कार्य चल रहा था. इलाक़े के लोगों ने बताया कि कई बार धमक की आवाज़ भी आती थी. बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे. एक भी व्यक्ति घटना के बाद बाहर नहीं निकल पाया हैं. तीन लोगों को जीवित हालात में निकाला गया है, वहीं एक बच्चे को अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद मौके पर मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए. इमारत के ऊपरी फ्लोर पर मौजूद लोगों को निकाला जा रहा है. घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों का पहुंचना जारी है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफ़सरों से फ़ोन पर वार्ता कर पूरी जानकारी ली है. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है. NDRF व अन्य टीमें मौक़े पर मौजूद हैं. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अमीर हैदर निकाले गए. सीनियर कांग्रेस नेता इस मलबे में फंसे थे. अमीर हैदर का परिवार अभी फंसा हुआ है. NDRF की टीम ने अमीर हैदर को किसी तरह से निकाला, जिसके बाद उन्हे अस्पताल भेजा गया.
हादसे के बाद प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया गया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने दुर्घटना में घायलों का समुचित व शीघ्र इलाज करवाने तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे.