लखनऊ : बसपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करके राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस-बीजेपी और अन्य पार्टियां पूर्ण रूप से दोषी है. करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा के बारे में दिया बयान पूरी तरह सही हैं. जिसके लिए केंद्र की दोनों बड़ी पार्टियां जिम्मेदार हैं. मायावती ने कहा है कि सरकार किसी की भी हो रही हो गरीबों का वंचितों पर अन्याय, अत्याचार व शोषण आम बात रही है.
-
3. साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 2, 20233. साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 2, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिका दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की सुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है. जिसके लिए केंद्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकार पूर्ण रूप से दोषी हैं. देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय, अत्याचार व शोषण आम बात रही है. यूपी में केवल बीएसपी की सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सब के साथ न्याय किया गया.
माया ने कहा है कि इसके साथ ही राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत सांप्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है. जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किंतु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितेषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित पीड़ित व लाचार हैं. इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने यूपी विधान परिषद की 2 सीटों के लिए हो उपचुनाव में सपा की हार होने समाजवादी पार्टी को भी घेरा था. मायावती ने कहा था कि चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवारों को खड़ा करना हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षड्यंत्रकारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : ई कॉमर्स साइटों पर चल रहा एचएसआरपी का फर्जीवाड़ा, परिवहन विभाग करेगा यह काम