लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी चुनावी गठबंधन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक थैली के चट्टे-बट्टे हैं. साथ ही कहा कि प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है, उससे भी कहीं ज्यादा कांगेस है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार की दोपहर बयान जारी कर कहा कि प्रवासी श्रमिकों को कार्यस्थलों पर जिस तरह की परेशानियों का और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. सैनिकों की जो दुर्दशा है, उसके लिए जितनी जिम्मेदार बीजेपी है उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस नेतृत्व भी जिम्मेदार है. मायावती ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से जब प्रवासी श्रमिकों का शहरों से पलायन शुरू हुआ तो उनकी मदद करने के लिए मैंने ही सबसे पहले आवाज उठाई. मेरी ही आवाज पर बसों की व्यवस्था की गई.
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की आड़ में जब बीजेपी और कांग्रेस के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीति शुरू की. तब मुझे बोलना पड़ा कि इस हालत के लिए दोनों ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में प्रवासी श्रमिकों को जिन हालात से होकर गुजरना पड़ रहा है. उसके लिए भाजपा से भी ज्यादा जिम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए अब बसपा पर यह आरोप लगा रही है, जिसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.