ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए बसपा ने पहली बार महानगर इकाई का किया गठन - प्रदेश में निकाय चुनाव

प्रदेश में निकाय चुनाव (civic elections in UP) की तैयारियों को लेकर जहां सपा, भाजपा व कांग्रेस में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं अब बसपा ने भी चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार महानगर इकाई का गठन किया है.

a
a
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:48 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में निकाय चुनाव (civic elections in UP) की तैयारियों को लेकर जहां सपा, भाजपा व कांग्रेस में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं अब बसपा ने भी चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार महानगर इकाई का गठन किया है. बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर लखनऊ में तीन सदस्यीय महानगर इकाई का गठन किया गया है. इन पर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी होगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए अखिलेश अंबेडकर को लखनऊ महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं इन्तिजार आब्दी ऊर्फ बॉबी को उपाध्यक्ष और विनय कश्यप को महासचिव बनाया गया है. लखनऊ मंडल के प्रभारी एमएलसी भीमराव अंबेडकर, डॉ. सुनील कुमार मुन्ना और मौजी लाल गौतम को बनाया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने बताया कि पहली बार महानगर इकाई का गठन किया गया है, यूपी में सिर्फ लखनऊ में ही यह इकाई बनी है. उन्होंने बताया कि महानगर के पदाधिकारी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगाएंगे.

महानगर इकाई के गठन में बसपा ने दलित-मुस्लिम और पिछड़ा गठजोड़ को साथ लाने की कवायद की है. बसपा सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले में बदलाव करते हुए दलित-ब्राह्मण के बजाय दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर फोकस कर रही है. माना जा रहा है कि मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशी के चयन में भी यही फॉर्मूला रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : पांच तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करेगा रोडवेज, टिकट काउंटर पर होगी रीचार्ज की सुविधा

लखनऊ : प्रदेश में निकाय चुनाव (civic elections in UP) की तैयारियों को लेकर जहां सपा, भाजपा व कांग्रेस में तेजी देखने को मिल रही है, वहीं अब बसपा ने भी चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. निकाय चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार महानगर इकाई का गठन किया है. बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर लखनऊ में तीन सदस्यीय महानगर इकाई का गठन किया गया है. इन पर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी होगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए अखिलेश अंबेडकर को लखनऊ महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं इन्तिजार आब्दी ऊर्फ बॉबी को उपाध्यक्ष और विनय कश्यप को महासचिव बनाया गया है. लखनऊ मंडल के प्रभारी एमएलसी भीमराव अंबेडकर, डॉ. सुनील कुमार मुन्ना और मौजी लाल गौतम को बनाया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने बताया कि पहली बार महानगर इकाई का गठन किया गया है, यूपी में सिर्फ लखनऊ में ही यह इकाई बनी है. उन्होंने बताया कि महानगर के पदाधिकारी निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगाएंगे.

महानगर इकाई के गठन में बसपा ने दलित-मुस्लिम और पिछड़ा गठजोड़ को साथ लाने की कवायद की है. बसपा सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले में बदलाव करते हुए दलित-ब्राह्मण के बजाय दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर फोकस कर रही है. माना जा रहा है कि मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशी के चयन में भी यही फॉर्मूला रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें : पांच तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करेगा रोडवेज, टिकट काउंटर पर होगी रीचार्ज की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.