ETV Bharat / state

गाजीपुर में बसपा ने प्रत्याशी बदला, दो एसटी सीटों के टिकट पर मुहर लगी - सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर की जखनिया सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. वहीं, सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट से और दुद्धी एसटी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

etv bharat
bsp
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी दल पूरा जोर लगाए हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर की जखनिया सीट (jakhania constituency in Ghazipur) से प्रत्याशी का टिकट बदल दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को सातवें चरण की फाइनल लिस्ट जारी की थी। 24 घण्टे बाद ही प्रत्याशी रुदल गौतम का टिकट दूसरे नेता को दे दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को गाजीपुर की जखनिया सीट का प्रत्याशी बदल दिया। यह आरक्षित सीट है। बसपा ने इस सीट से रुदल गौतम को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, अब रुदल की जगह विजय कुमार को टिकट दिया गया है. जखनिया सीट से विजय कुमार बसपा प्रत्याशी बन गए हैं.

दो सीटों के टिकट पर मुहर
बसपा प्रमुख ने सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट से सुभाष खरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, दुद्धी एसटी सीट से हरिराम चेरो को टिकट दिया। इसके अलावा जौनपुर से सलीम खान, मल्हनी से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद, सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी हाथी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।

किस जाति को कितने टिकट
बसपा प्रमुख ने 54 सीटों में 12 एससी को तो 2 एसटी को टिकट दिए हैं। वहीं, 9 ब्राह्मणों को टिकट मिला है। इसके अलावा 7 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। शेष सीटों पर ओबीसी व अन्य सवर्ण को टिकट मिले हैं।

9 जिलों की 54 सीटें
सातवें चरण में 9 ज़िलों में 54 सीटें हैं। इनमें अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (SC), मरियाहू, जाफराबाद, केराकत (SC), जखानियां (SC), सैदपुर (SC), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (SC), पिंद्रा, अजगरा (SC), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (SC), छनबे (SC), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मरिहान, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST) सीट हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी दल पूरा जोर लगाए हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने गाजीपुर की जखनिया सीट (jakhania constituency in Ghazipur) से प्रत्याशी का टिकट बदल दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को सातवें चरण की फाइनल लिस्ट जारी की थी। 24 घण्टे बाद ही प्रत्याशी रुदल गौतम का टिकट दूसरे नेता को दे दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को गाजीपुर की जखनिया सीट का प्रत्याशी बदल दिया। यह आरक्षित सीट है। बसपा ने इस सीट से रुदल गौतम को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, अब रुदल की जगह विजय कुमार को टिकट दिया गया है. जखनिया सीट से विजय कुमार बसपा प्रत्याशी बन गए हैं.

दो सीटों के टिकट पर मुहर
बसपा प्रमुख ने सोनभद्र की ओबरा एसटी सीट से सुभाष खरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, दुद्धी एसटी सीट से हरिराम चेरो को टिकट दिया। इसके अलावा जौनपुर से सलीम खान, मल्हनी से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद, सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी हाथी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे।

किस जाति को कितने टिकट
बसपा प्रमुख ने 54 सीटों में 12 एससी को तो 2 एसटी को टिकट दिए हैं। वहीं, 9 ब्राह्मणों को टिकट मिला है। इसके अलावा 7 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। शेष सीटों पर ओबीसी व अन्य सवर्ण को टिकट मिले हैं।

9 जिलों की 54 सीटें
सातवें चरण में 9 ज़िलों में 54 सीटें हैं। इनमें अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (SC), मरियाहू, जाफराबाद, केराकत (SC), जखानियां (SC), सैदपुर (SC), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (SC), पिंद्रा, अजगरा (SC), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (SC), छनबे (SC), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मरिहान, घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST) सीट हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.