मलिहाबादः लखनऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजर नगर गांव में अज्ञात कारणों के चलते अवैध तमंचे से देवर ने भाभी को गोली मार दी और फरार हो गया. भाभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
देर शाम नजर नगर गांव में किसी बात को लेकर देवर और भाभी में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि देवर ने आक्रोश में आकर अवैध तमंचे से भाभी की पीठ पर पर फायर झोंक दिया. गोली की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल अवस्था मे महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः रायबरेली में CM योगी ने कहा, 'सपा के लोग हैं पेशेवर गुंडे, इनकी जींस में भ्रष्टाचार'
जिस महिला को गोली लगी है उसका नाम रोली यादव पुत्री राजेंद्र यादव है. करीब डेढ़ साल पहले नजर नगर निवासी मोहित यादव पुत्र दयाराम यादव के साथ उनका विवाह हुआ था.
घटना के समय पति गांव में किसी काम से गया हुआ था. घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति पति मोहित यादव का छोटा भाई सौरव यादव है.
इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिलहाल परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप