ETV Bharat / state

यूपी में भाजपा चलाएगी बूथ संपर्क अभियान, गिनाएगी सरकार की उपलब्धियां - booth connectivity campaign

योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 19 मार्च को एक सप्ताह का अभियान शुरू किया था. इसी के तहत अब यूपी में बूथ संपर्क अभियान 25 और 26 मार्च को चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

भाजपा कार्यालय.
भाजपा कार्यालय.
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:08 PM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव को लेकर 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी हो लेकिन भाजपा अपनी तैयारियों में पूरी ताकत के साथ लगी है. प्रदेश भर में पार्टी का अभियान चल रहा है. योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 19 मार्च को एक सप्ताह का अभियान शुरू किया था. अभियान का अंतिम चरण बूथ संपर्क अभियान के रूप में रखा गया है. यह बूथ संपर्क अभियान 25 और 26 मार्च को चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर पहुंचे कार्यकर्ता और पदाधिकारी
प्रदेश में एक लाख 63 हजार से अधिक बूथ हैं. भारतीय जनता पार्टी का सांगठनिक ढांचा प्रदेश के एक लाख 55 हजार बूथों पर है. इन सभी बूथों पर भाजपा की बूथ कमेटियों का गठन किया गया है. वे कमेटियां पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं. पार्टी ने बचे हुए बूथों पर अपना अध्यक्ष तो घोषित कर रखा है लेकिन कमेटियों का गठन नहीं है. बूथ संपर्क अभियान के माध्यम से भाजपा इन सभी बूथों पर अगले दो दिनों में पहुंचेगी. इन सभी बूथों पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार की उपलब्धियों भरा पत्रक लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्हें बताएंगे कि पिछले चार वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश के लिए क्या-क्या काम किए हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार के कामकाज को भी जनता तक पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ें-6 अप्रैल को होगी मतांतरण कानून के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर भी हो रहा काम
भाजपा पहली बार पूरी संजीदगी के साथ पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है. प्रदेश में 3051 जिला पंचायत वार्ड हैं. राज्य में 822 ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं. पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर एक तंत्र तैयार किया है. निचले स्तर से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है कि कौन लोग चुनाव लड़ सकते हैं. प्रत्याशी चयन को लेकर सभी जिला पंचायत वार्डों से रिपोर्ट मांगी गई है. जिला पंचायत वार्ड की कमेटी मजबूत उम्मीदवारों की सूची जिला कमेटी को सौंपेगी. जिला कमेटी से प्रत्याशियों पर चर्चा के उपरांत नामों का पैनल क्षेत्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. क्षेत्र से प्रदेश स्तर पर चर्चा होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी.

चुनाव के लिए भाजपा तैयार
यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि पार्टी की तैयारी पूरी है. हमारे कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच में हैं. पार्टी 24 घण्टे काम करती है और हम काम कर रहे हैं. चुनाव जब भी होंगे हमारी पूरी तैयारी है.

लखनऊः पंचायत चुनाव को लेकर 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी हो लेकिन भाजपा अपनी तैयारियों में पूरी ताकत के साथ लगी है. प्रदेश भर में पार्टी का अभियान चल रहा है. योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 19 मार्च को एक सप्ताह का अभियान शुरू किया था. अभियान का अंतिम चरण बूथ संपर्क अभियान के रूप में रखा गया है. यह बूथ संपर्क अभियान 25 और 26 मार्च को चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर पहुंचे कार्यकर्ता और पदाधिकारी
प्रदेश में एक लाख 63 हजार से अधिक बूथ हैं. भारतीय जनता पार्टी का सांगठनिक ढांचा प्रदेश के एक लाख 55 हजार बूथों पर है. इन सभी बूथों पर भाजपा की बूथ कमेटियों का गठन किया गया है. वे कमेटियां पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं. पार्टी ने बचे हुए बूथों पर अपना अध्यक्ष तो घोषित कर रखा है लेकिन कमेटियों का गठन नहीं है. बूथ संपर्क अभियान के माध्यम से भाजपा इन सभी बूथों पर अगले दो दिनों में पहुंचेगी. इन सभी बूथों पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार की उपलब्धियों भरा पत्रक लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्हें बताएंगे कि पिछले चार वर्षों में योगी सरकार ने प्रदेश के लिए क्या-क्या काम किए हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार के कामकाज को भी जनता तक पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ें-6 अप्रैल को होगी मतांतरण कानून के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर भी हो रहा काम
भाजपा पहली बार पूरी संजीदगी के साथ पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है. प्रदेश में 3051 जिला पंचायत वार्ड हैं. राज्य में 822 ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं. पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर एक तंत्र तैयार किया है. निचले स्तर से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है कि कौन लोग चुनाव लड़ सकते हैं. प्रत्याशी चयन को लेकर सभी जिला पंचायत वार्डों से रिपोर्ट मांगी गई है. जिला पंचायत वार्ड की कमेटी मजबूत उम्मीदवारों की सूची जिला कमेटी को सौंपेगी. जिला कमेटी से प्रत्याशियों पर चर्चा के उपरांत नामों का पैनल क्षेत्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. क्षेत्र से प्रदेश स्तर पर चर्चा होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी.

चुनाव के लिए भाजपा तैयार
यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि पार्टी की तैयारी पूरी है. हमारे कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच में हैं. पार्टी 24 घण्टे काम करती है और हम काम कर रहे हैं. चुनाव जब भी होंगे हमारी पूरी तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.